ETV Bharat / state

सीएम ने उद्योग विभाग की बुलाई बैठक, औद्योगिक निवेश की रणनीति पर करेंगे चर्चा - Strategy of attracting industrial investment

मंत्रालय में सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को लेकर उद्योग विभाग के साथ आज बैठक करेंगे.

bhopal
भोपाल
author img

By

Published : May 8, 2020, 11:27 AM IST

भोपाल। कोरोना महामारी की वजह से ठप हुई आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने और नए निवेश को आकर्षित करने की रणनीति बनाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे, मुख्यमंत्री ने आज उद्योग विभाग की बैठक बुलाई है. बैठक में मध्यप्रदेश में उद्योग स्थापित करने वाली कंपनियों को विशेष पैकेज और अन्य सुविधाएं देने पर विचार किया जाएगा.

दरअसल कोरोना महामारी के चलते अब अमेरिका, जापान फ्रांस जैसे बड़े देश चीन से अपनी कंपनियों को शिफ्ट करने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि चीन से निर्भरता कम की जा सके. उधर इस परिस्थिति को मध्य प्रदेश सरकार एक मौके के रूप में देख रही है, कंपनियों के लिए प्रदेश में व्यापार को आसान बनाने श्रम कानून में बदलाव किया गया है.

कोरोना संकट से उभरने प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने और छोटे उद्योगों को प्रोत्साहित करने की रणनीति भी बनाई जा रही है. मध्यप्रदेश में 22 हजार 232 सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग हैं इनमें से 70 पीजी शहरों में है.

मंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बांस मिशन की समीक्षा बैठक भी करेंगे. इसमें बांस उद्योग से जुड़े मजदूरों बंशकारों को लॉकडाउन में राहत देने पर विचार किया जाएगा. मुख्यमंत्री आज अपने मंत्रियों के साथ कोरोना महामारी को लेकर विचार विमर्श करेंगे, साथ ही इससे प्रभावित लोगों को कैसे राहत पहुंचाई जा सकती है इस पर विचार किया जाएगा.

भोपाल। कोरोना महामारी की वजह से ठप हुई आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने और नए निवेश को आकर्षित करने की रणनीति बनाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे, मुख्यमंत्री ने आज उद्योग विभाग की बैठक बुलाई है. बैठक में मध्यप्रदेश में उद्योग स्थापित करने वाली कंपनियों को विशेष पैकेज और अन्य सुविधाएं देने पर विचार किया जाएगा.

दरअसल कोरोना महामारी के चलते अब अमेरिका, जापान फ्रांस जैसे बड़े देश चीन से अपनी कंपनियों को शिफ्ट करने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि चीन से निर्भरता कम की जा सके. उधर इस परिस्थिति को मध्य प्रदेश सरकार एक मौके के रूप में देख रही है, कंपनियों के लिए प्रदेश में व्यापार को आसान बनाने श्रम कानून में बदलाव किया गया है.

कोरोना संकट से उभरने प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने और छोटे उद्योगों को प्रोत्साहित करने की रणनीति भी बनाई जा रही है. मध्यप्रदेश में 22 हजार 232 सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग हैं इनमें से 70 पीजी शहरों में है.

मंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बांस मिशन की समीक्षा बैठक भी करेंगे. इसमें बांस उद्योग से जुड़े मजदूरों बंशकारों को लॉकडाउन में राहत देने पर विचार किया जाएगा. मुख्यमंत्री आज अपने मंत्रियों के साथ कोरोना महामारी को लेकर विचार विमर्श करेंगे, साथ ही इससे प्रभावित लोगों को कैसे राहत पहुंचाई जा सकती है इस पर विचार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.