भोपाल। कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश में सभी कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की उपलब्धता शत प्रतिशत सुनिश्चित की जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि आईसीयू हों या फिर ऑक्सीजन बेड, जिसको जरूरत हैं, उसे सुविधा मिलेगी. कोई बिना बेड के नहीं रहेगा. अब हमारे पास गुंजाइश बनती जा रही हैं और हम व्यवस्थाएं बढ़ाते जा रहे हैं.
अस्पतालों में अब मरीजों को बेड मिलने लगे हैं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दावा किया कि मध्य प्रदेश पहले की अपेक्षा आज कंफर्टेबल स्थिति में हैं. कोरोना मरीजों को अब बेड के लिए नहीं भटकना पड़ेगा. वहीं उन्होंने कहा कि प्रमुख अस्पतालों में अगर बेड की कैपेसिटी बढ़ा सकते हैं, तो बढ़ाई जाए. वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल और उज्जैन में आईसीयू बेड की कैपेसिटी सरकारी अस्पतालों में तो बढ़ाई जाए. साथ ही प्राइवेट अस्पतालों पर भी ध्यान दिया जाए.
संबल योजना से मजदूरों के खातों में 379 करोड़ रुपये भेजेंगे शिवराज
सीएम शिवराज ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो पेशेंट को अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. बेड की कमी नहीं होगी. यह हमारा संकल्प हैं. वहीं उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर क्राइसेस मैनेजमेंट का गठन शीघ्र सुनिश्चित हों.
गांवों में बढ़ते संक्रमण पर मुख्यमंत्री का प्लान
उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर एसडीएम, जनपद सीईओ, राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सहित अन्य प्रमुख लोगों को शामिल करें. वहीं ग्रामीण स्तर पर सरपंच, पंच, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सहित निचले स्तर पर शासकीय अमले में शामिल पंचायत सचिव, रोजगार सहायक को शामिल करें.