भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर जो भी आएगा, उसका स्वागत है. जहां तक सुरक्षा का मामला है, यात्रा को पूरी सुरक्षा दी जाएगी. सुरक्षा देना हमारी जवाबदारी है और इस मामले में सभी निर्देश दिए जा चुके हैं. यात्रा में दिग्विजय सिंह के डांस करने के वीडियो पर सीएम शिवराज ने कहा कि यात्रा उनकी है. अब उन्हें डांस करना है या यात्रा, वह सरकार का काम नहीं है.
CM शिवराज ने वन विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार, अधिकारी मिल्खा सिंह स्टाइल में हुए पेश
विधायक उमंग सिंघार मामले में बोले : पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के मामले में सीएम शिवराज ने कहा कि कानून अपना काम करेगा. न सरकार किसी को फंसाएगी और न सरकार किसी को बचाएगी. यदि किसी ने शिकायत की है तो उस पर कार्रवाई करना पुलिस की ड्यूटी है. यह कहना बेहद गलत है कि यह बीजेपी कर रही है. यदि कोई पीड़ित है और वह कोई बात कह रही है तो उसमें कार्रवाई करना पुलिस का काम है. क्या हम नेता हैं या कोई बड़े पद पर हैं तो क्या हमारे खिलाफ कोई कुछ नहीं कर सकता. सरकार इसमें हस्तक्षेप नहीं करती. कानून अपना काम करेगा.