ETV Bharat / state

कुशाभाऊ ठाकरे के नाम से खोला जाएगा संस्थान- सीएम शिवराज सिंह चौहान - भोपाल समाचार

एम शिवराज ने ऐलान किया कि कुशाभाऊ ठाकरे के नाम से प्रदेश में प्रशिक्षण संस्थान खुलेगा. दरअसल, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर राजधानी भोपाल में कार्यक्रम आयोजित किया, जहां सीएम ने ये ऐलान किया.

cm shivraj singh chouhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 1:33 PM IST

भोपाल। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर राजधानी भोपाल में कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें सीएम शिवराज समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. इस दौरान सीएम शिवराज ने ऐलान किया कि कुशाभाऊ ठाकरे के नाम से प्रदेश में प्रशिक्षण संस्थान खुलेगा.

बिना विवाद की जमीन पर बनेगा संस्थान
संस्थान खोलने के लिए बिना विवाद की जमीन को चिन्हित कर इसे बनाया जाएगा, जहां कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. सीएम शिवराज ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष के शुभारंभ कार्यक्रम में उनके चरणों में प्रणाम किया. दरअसल, इसस पहले कुशाभाऊ ठाकरे को आवंटित जमीन को लेकर विवाद की स्थिति बन गई थी, जिसके बाद अब सीएम ने कहा है कि बिना विवाद की जमीन पर संस्थान बनाएंगे.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

बीजेपी की योजनाएं लोगों के हित में
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर कहा, लोग प्रदेश में समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं, बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन भ्रम फैलाने वालों की कोशिश नाकाम कर दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति मे भी विचारधारा की लड़ाई कराई जा रही है. इसके साथ शिवराज ने कहा की सत्ता और संगठन मिलकर जनता को संदेश दें कि बीजेपी की योजनाएं लोगों को लाभ दे रही हैं.

ठाकरे जी से सीखना चाहिए- सीएम
सीएम चौहान ने कहा कि ठाकरेजी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में काम करने को काफी चिंतित रहते थे. जब वे बीमार रहते थे, तब भी वे कहते थे कि इन क्षेत्रों में काम करों. ठाकरेजी के साथ ऐसा था कि यह काम होना ही है, ऐसा नहीं होता था. वे चर्चा करते थे, बहस होती थी उसके बाद ही कोई निर्णय होता था. सब को साथ लेकर सामूहिक नेतृत्व की अवधारण है, जो ठाकरेजी से सीखना चाहिए. इस समय हमारे पास स्वर्ण अवसर है कि हम बीजेपी को एक आदर्श पार्टी बनाए. सरकार चलाने में कार्यकर्ताओं की भागीदारी को सुनिश्चित करें.

ढाई लाख करोड़ से ज्यादा कर्ज में डूबी एमपी सरकार, अब 100 करोड़ का टर्बो जेट विमान खरीदने की तैयारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी कार्यालय में कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती के मौके पर कुछ रोचक किस्से भी सुनाए. मुख्यमंत्री ने बताया कि जब वे भाजयुमो के अध्यक्ष बने तो मोर्चा के अध्यक्ष के पास भीषण संकट होता है. सभी को साधना है, वो कठिन समस्या है. उस समय भी समस्या आई तो ठाकरेजी के पास गया. ठाकरेजी ने कहा कि चिंता न करो. अच्छे लोगों को टीम में शामिल करना.

भोपाल। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर राजधानी भोपाल में कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें सीएम शिवराज समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. इस दौरान सीएम शिवराज ने ऐलान किया कि कुशाभाऊ ठाकरे के नाम से प्रदेश में प्रशिक्षण संस्थान खुलेगा.

बिना विवाद की जमीन पर बनेगा संस्थान
संस्थान खोलने के लिए बिना विवाद की जमीन को चिन्हित कर इसे बनाया जाएगा, जहां कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. सीएम शिवराज ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष के शुभारंभ कार्यक्रम में उनके चरणों में प्रणाम किया. दरअसल, इसस पहले कुशाभाऊ ठाकरे को आवंटित जमीन को लेकर विवाद की स्थिति बन गई थी, जिसके बाद अब सीएम ने कहा है कि बिना विवाद की जमीन पर संस्थान बनाएंगे.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

बीजेपी की योजनाएं लोगों के हित में
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर कहा, लोग प्रदेश में समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं, बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन भ्रम फैलाने वालों की कोशिश नाकाम कर दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति मे भी विचारधारा की लड़ाई कराई जा रही है. इसके साथ शिवराज ने कहा की सत्ता और संगठन मिलकर जनता को संदेश दें कि बीजेपी की योजनाएं लोगों को लाभ दे रही हैं.

ठाकरे जी से सीखना चाहिए- सीएम
सीएम चौहान ने कहा कि ठाकरेजी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में काम करने को काफी चिंतित रहते थे. जब वे बीमार रहते थे, तब भी वे कहते थे कि इन क्षेत्रों में काम करों. ठाकरेजी के साथ ऐसा था कि यह काम होना ही है, ऐसा नहीं होता था. वे चर्चा करते थे, बहस होती थी उसके बाद ही कोई निर्णय होता था. सब को साथ लेकर सामूहिक नेतृत्व की अवधारण है, जो ठाकरेजी से सीखना चाहिए. इस समय हमारे पास स्वर्ण अवसर है कि हम बीजेपी को एक आदर्श पार्टी बनाए. सरकार चलाने में कार्यकर्ताओं की भागीदारी को सुनिश्चित करें.

ढाई लाख करोड़ से ज्यादा कर्ज में डूबी एमपी सरकार, अब 100 करोड़ का टर्बो जेट विमान खरीदने की तैयारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी कार्यालय में कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती के मौके पर कुछ रोचक किस्से भी सुनाए. मुख्यमंत्री ने बताया कि जब वे भाजयुमो के अध्यक्ष बने तो मोर्चा के अध्यक्ष के पास भीषण संकट होता है. सभी को साधना है, वो कठिन समस्या है. उस समय भी समस्या आई तो ठाकरेजी के पास गया. ठाकरेजी ने कहा कि चिंता न करो. अच्छे लोगों को टीम में शामिल करना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.