भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कृषि एवं खाद्य विभाग को किसानों की सुविधानुसार आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश जारी किए हैं. सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश की मंडियों में धान, ज्वार और बाजरा की आवक पिछले साल से अधिक है, इसको देखते हुए जल्द खरीदी प्रारंभ की जाए. सीएम ने किसानों को खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी ना होने को लेकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने धान और अन्य फसलों की खरीदी की संबंध में की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की. बैठक में बताया गया कि प्रदेश में धान खरीदी के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए जा रहे हैं. धान की खरीदी, किसानों को राशि के भुगतान और उपार्जित धान के भंडारण के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई. सीएम ने धान खरीदी में किसानों का भुगतान के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
सीएम ने कहा कि पूर्व में निर्धारित की गई धान उर्पाजन प्रारंभ होने की तारीख 25 नवंबर, ज्वार और बाजरा की 15 नवंबर के पहले से खरीदी की जाए. साथ ही ग्वालियर और चंबल संभाग में जहां पर पतली (फाइन) किस्म की धान 1 हजार 509 बोई जाती है, उसको भी खरीदकर किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ दिलवाया जाए. सीएम ने किसानों की सुविधा को देखते हुए खरीफ उपार्जन के लिए 600 केन्द्र और खोलने के निर्देश दिए हैं. इससे केन्द्रों की संख्या 1500 हो जाएगी. वर्तमान में करीब 900 केन्द्र हैं.
प्रदेश में किसानों द्वारा खरीफ की फसलों के विक्रय के लिए पंजीयन की कार्रवाई चल रही है. राज्य में 9 अक्टूबर तक 5.96 लाख धान, 10 हजार ज्वार और 29 हजार 416 बाजरा के किसानों ने पंजीयन करवाए हैं. इसी तरह 54 हजार 926 कपास के कृषकों के पंजीयन हो चुके हैं. यह पिछले साल के तुलना में अधिक हैं. पंजीयन की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है.
बैठक में कृषि मंत्री कमल पटेल, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, कृषि उत्पादन आयुक्त केके सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव खाद्य फैज अहमद किदवई, एम.डी. मार्कफेड पी. नरहरि, आयुक्त जनसंपर्क सुदाम खाडे और अन्य अधिकारी मौजूद थे.