ETV Bharat / state

गुना मामला: कलेक्टर और एसपी हटाए गए, कई आईपीएस अधिकारियों के किए गए तबादले

author img

By

Published : Jul 16, 2020, 3:27 AM IST

गुना की घटना को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल प्रभाव से गुना कलेक्टर और एसपी को हटा दिया है. इसके साथ ही कई आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए गए हैं, जिसकी नई सूची जारी कर दी गई है.

CM Shivraj Singh Chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। प्रदेश के गुना जिले में किराए की जमीन पर खेती कर रहे किसान पति-पत्नी के द्वारा खुदकुशी किए जाने के प्रयास ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है. इस घटना की देशभर में निंदा हो रही है. मामला बढ़ता देख सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल प्रभाव से गुना कलेक्टर और एसपी को हटा दिया है. साथ ही घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. इसके साथ ही कई आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए गए हैं, जिसकी नई सूची जारी कर दी गई है.

IPS officers transferred
आईपीएस अधिकारियों के किए गए तबादले

गुना जिले में स्थानीय प्रशासन पुलिस कर्मियों के साथ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा था. जिस किसान के द्वारा उस जमीन पर फसल बोई गई थी. उस पर करीब दो लाख रुपए से ज्यादा का कर्जा है, वह किराए पर खेत लेकर कर्ज की रकम चुकाना चाहता था. लेकिन वहां पहुंचे पुलिस कर्मियों के द्वारा बल प्रयोग करते हुए पति पत्नी को पीटा गया था.

इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सभी जगह इस घटना की निंदा की जा रही है. किसान दंपत्ति ने पुलिस कार्यवाही से नाराज होकर खुदकुशी करने की कोशिश की है मामला गुना जिले से जुड़ा होने के चलते राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस मामले को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से बातचीत की.

सीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए गुना कलेक्टर और एसपी को हटाने के निर्देश दिए, साथ ही इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. राज्य शासन के निर्देश के बाद भोपाल से एक टीम रात में ही गुना के लिए रवाना कर दी गई है. जो गुरुवार सुबह गुना पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना करेगी और पूरी जांच रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौपेगी.

कई आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले

  • पुलिस अधीक्षक जिला गुना तरुण नायक को तबादला करते हुए सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ कर दिया गया है इसके अलावा सेनानी 26 वीं वाहिनी गुना में पदस्थ राजेश कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक जिला गुना बनाया गया है .
  • इसके अलावा पुलिस महा निरीक्षक /अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक होशंगाबाद जोन, होशंगाबाद आशुतोष राय की सेवाएं जेल विभाग को सौंपते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, जेल मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है.
  • पुलिस महा निरीक्षक /अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन, ग्वालियर राजा बाबू सिंह को नवीन पदस्थापना देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है.
  • पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण ,पुलिस मुख्यालय भोपाल जे .एस. कुशवाहा को नवीन पदस्थापना देते हुए पुलिस महानिरीक्षक होशंगाबाद रेंज, होशंगाबाद पदस्थ किया गया है .
  • पुलिस महानिरीक्षक योजना, पुलिस मुख्यालय भोपाल अविनाश शर्मा को पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन , ग्वालियर पदस्थ किया गया है.

यह आदेश देर रात गृह विभाग के अपर सचिव आरआर भोसले के द्वारा जारी किए गए हैं .

भोपाल। प्रदेश के गुना जिले में किराए की जमीन पर खेती कर रहे किसान पति-पत्नी के द्वारा खुदकुशी किए जाने के प्रयास ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है. इस घटना की देशभर में निंदा हो रही है. मामला बढ़ता देख सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल प्रभाव से गुना कलेक्टर और एसपी को हटा दिया है. साथ ही घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. इसके साथ ही कई आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए गए हैं, जिसकी नई सूची जारी कर दी गई है.

IPS officers transferred
आईपीएस अधिकारियों के किए गए तबादले

गुना जिले में स्थानीय प्रशासन पुलिस कर्मियों के साथ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा था. जिस किसान के द्वारा उस जमीन पर फसल बोई गई थी. उस पर करीब दो लाख रुपए से ज्यादा का कर्जा है, वह किराए पर खेत लेकर कर्ज की रकम चुकाना चाहता था. लेकिन वहां पहुंचे पुलिस कर्मियों के द्वारा बल प्रयोग करते हुए पति पत्नी को पीटा गया था.

इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सभी जगह इस घटना की निंदा की जा रही है. किसान दंपत्ति ने पुलिस कार्यवाही से नाराज होकर खुदकुशी करने की कोशिश की है मामला गुना जिले से जुड़ा होने के चलते राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस मामले को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से बातचीत की.

सीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए गुना कलेक्टर और एसपी को हटाने के निर्देश दिए, साथ ही इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. राज्य शासन के निर्देश के बाद भोपाल से एक टीम रात में ही गुना के लिए रवाना कर दी गई है. जो गुरुवार सुबह गुना पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना करेगी और पूरी जांच रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौपेगी.

कई आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले

  • पुलिस अधीक्षक जिला गुना तरुण नायक को तबादला करते हुए सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ कर दिया गया है इसके अलावा सेनानी 26 वीं वाहिनी गुना में पदस्थ राजेश कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक जिला गुना बनाया गया है .
  • इसके अलावा पुलिस महा निरीक्षक /अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक होशंगाबाद जोन, होशंगाबाद आशुतोष राय की सेवाएं जेल विभाग को सौंपते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, जेल मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है.
  • पुलिस महा निरीक्षक /अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन, ग्वालियर राजा बाबू सिंह को नवीन पदस्थापना देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है.
  • पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण ,पुलिस मुख्यालय भोपाल जे .एस. कुशवाहा को नवीन पदस्थापना देते हुए पुलिस महानिरीक्षक होशंगाबाद रेंज, होशंगाबाद पदस्थ किया गया है .
  • पुलिस महानिरीक्षक योजना, पुलिस मुख्यालय भोपाल अविनाश शर्मा को पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन , ग्वालियर पदस्थ किया गया है.

यह आदेश देर रात गृह विभाग के अपर सचिव आरआर भोसले के द्वारा जारी किए गए हैं .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.