भोपाल। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमीदिया चिकित्सालय पहुंचे. जहां पर सीएम शिवराज ने कोविड 19 के समय सेवाएं देने वाले नर्सिंग स्टाफ से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया. वहीं उनकी सेवाओं को महत्वपूर्ण बताया. मुख्यमंत्री ने काम कर रही नर्सों से मुलाकात कर चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना के दौरान काम करने के लिये उन्हें धन्यवाद भी दिया.
वूमेंस डे पर महिलाओं ने संभाली मध्य प्रदेश की कमान
- सीएम ने नर्सों से की बात
हमीदिया अस्पताल पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले तो नर्सों से मुलाकात की. इसके बाद सीएम ने नर्सों से बातचीत भी की. वहीं मुख्यमंत्री ने नर्सों से बात करते हुए कहा कि कोरोना काल में आपकी सेवाएं अदभुत रहीं, आपको प्रणाम करने आया हूं. वहीं इस दौरान नर्सों ने अपनी समस्या सहित कई मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की.