भोपाल। सियासी पिच पर सीएम शिवराज तो ऑलराउंडर हैं, लेकिन क्रिकेट के पिच पर भी वह पीछे नहीं है. राजधानी भोपाल में आज से शुरू हुए 28वें इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्रिकेट की पिच पर भी शॉट लगाए. टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए सीएम ने अपने हाथों में बल्ला थामा और शॉट लगाए. जैसे सियासी पिच पर सीएम विरोधियों को धूल चटाते हैं, वैसे ही क्रिकेट के पिच पर सीएम ने बॉलर पर शॉट्स जड़ डाले.
क्रिकेट टूर्नामेंट का सीएम ने किया शुभारंभ: टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है, जिसमें सभी पत्रकार खेलों के उत्सव में डूबेंगे. सीएम ने कहा कि मैं चाहता हूं राजनीति भी एक खेल हो जाए. उन्होंने कहा कि खेल हमारी जिंदगी का अद्भुत और अभिन्न अंग है. खेलों की अपनी अलग दुनिया है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स भी मध्य प्रदेश में हो रहे हैं. सीएम ने कहा कि पत्रकारों का जीवन संघर्ष और मेहनत से भरा हुआ. पत्रकार भी मशीन की तरह काम करते हैं. इस अवसर पर सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया. टूर्नामेंट के मंच से सीएम ने भू आवासीय योजना की जानकारी देते हुए बताया कि टीकमगढ़ में इस योजना को शुरू किया है. उसके बाद यह पूरे प्रदेश में चलेगा. कई लोगों के पास जमीन नहीं है, लेकिन हमने तय किया है कि सभी को जमीन का मालिकाना हक देंगे.
-
भोपाल खेल पत्रकार संघ द्वारा आयोजित आईईएस-डिजियाना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सभी आयोजक मित्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। https://t.co/5QC68edeuf
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भोपाल खेल पत्रकार संघ द्वारा आयोजित आईईएस-डिजियाना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सभी आयोजक मित्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। https://t.co/5QC68edeuf
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 4, 2023भोपाल खेल पत्रकार संघ द्वारा आयोजित आईईएस-डिजियाना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सभी आयोजक मित्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। https://t.co/5QC68edeuf
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 4, 2023
MP Unique Cricket धोती कुर्ते में क्रिकेट के खिलाड़ी, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मैच की शुरुआत
करीब 480 खिलाड़ियों से जुड़ी टीम लेगी हिस्सा: बता दें कि इस टूर्नामेंट के कुछ मैच फेथ क्रिकेट ग्राउंड और बाबे आली में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट चार ग्रुप में खेला जा रहा है. इसमें मीडिया के एलीट और प्लेट ग्रुप के अलावा कॉरपोरेट और डिपार्टमेंटल टीमें शरीक होंगी. जिसमें करीब 480 खिलाड़ियों से जुड़ी टीमें हिस्सा लेंगी. सभी मैच कलर ड्रेस में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट टी-20 फार्मेट में खेला जाएगा. हर साल की तरह प्रति दिन दो मैच होंगे. पहले मैच के बाद मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड समारोह होगा. विजेता टीम को एक लाख रुपए नगद और उपविजेता को 50 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा.