ETV Bharat / state

CM शिवराज पेश करेंगे भर्तियों का रिपोर्ट कार्ड, सभी विभागों से मांगा रिकॉर्ड - सामान्य प्रशासन विभाग ने मांगी जानकारी

शिवराज सरकार पर विपक्षी दल कांग्रेस बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आक्रामक है. इसी के जवाब में अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दस्तावेजों के साथ कांग्रेस के इस मुद्दे की हवा निकालने की रणनीति बनाई है. सीएम शिवराज जल्द ही सरकार द्वारा की गई नियुक्तियों की रिपोर्ट सार्वजनिक करेंगे.

CM Shivraj plan present report card
CM शिवराज पेश करेंगे भर्तियों का रिपोर्ट कार्ड
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 3:53 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार आगामी चुनाव के पहले प्रदेश में सरकारी भर्तियों का पूरा रिपोर्ट कार्ड पेश करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश में विभिन्न विभागों में चल रही भर्तियों की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से भर्तियों का पूरा रिकार्ड मांगा है. इन भर्तियों में स्थायी भर्तियों के अलावा तीन साल से ज्यादा समय वाली नौकरियों का रिकॉर्ड भी मांगा गया है.

सामान्य प्रशासन विभाग ने मांगी जानकारी : दरअसल, चुनाव के पहले प्रदेश में बड़े स्तर पर सरकारी भर्तियां की जा रही हैं. राज्य सरकार द्वारा स्कूल शिक्षा, आबकारी, राजस्व विभाग सहित तमाम विभागों में अलग-अलग पदों पर बंपर भर्तियां निकली और इन पर नियुक्तियां की जा रही हैं. विपक्ष की बेरोजगारी के मुद्दे की धार को खत्म करने के लिए सरकार चुनाव के पहले भर्तियां का पूरा लेखा-जोखा जनता के बीच रखेगी. इसको देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को पत्र लिखकर 15 अगस्त 2022 के बाद हुई तमाम नियुक्तियों की जानकारी मंगाई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

22 हजार शिक्षकों को संबोधित करेंगे सीएम : सभी विभागों को 12 अप्रैल तक रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें 3 साल या इससे ज्यादा समय के लिए की गई नियुक्तियों की भी जानकारी मंगाई गई है. वैसे देखा जाए तो प्रदेश में करीबन 1 लाख 24 हजार पदों पर सरकारी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. राज्य सरकार ने 15 अगस्त तक सभी खाली पदों को भरने के निर्देश दिए हैं. इधर, प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग और जनजाति विभाग द्वारा की गई 22 हजार शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 अप्रेल को भोपाल में किया जा रहा है. भोपाल के भेल दशहरा मैदान में होने वाले शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम शिक्षकों को सरकार की प्राथमिकताएं बताएंगे. इसके पहले सीएम द्वारा नव आरक्षकों को नियुक्ति पत्र भी बांटे जा चुके हैं.

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार आगामी चुनाव के पहले प्रदेश में सरकारी भर्तियों का पूरा रिपोर्ट कार्ड पेश करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश में विभिन्न विभागों में चल रही भर्तियों की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से भर्तियों का पूरा रिकार्ड मांगा है. इन भर्तियों में स्थायी भर्तियों के अलावा तीन साल से ज्यादा समय वाली नौकरियों का रिकॉर्ड भी मांगा गया है.

सामान्य प्रशासन विभाग ने मांगी जानकारी : दरअसल, चुनाव के पहले प्रदेश में बड़े स्तर पर सरकारी भर्तियां की जा रही हैं. राज्य सरकार द्वारा स्कूल शिक्षा, आबकारी, राजस्व विभाग सहित तमाम विभागों में अलग-अलग पदों पर बंपर भर्तियां निकली और इन पर नियुक्तियां की जा रही हैं. विपक्ष की बेरोजगारी के मुद्दे की धार को खत्म करने के लिए सरकार चुनाव के पहले भर्तियां का पूरा लेखा-जोखा जनता के बीच रखेगी. इसको देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को पत्र लिखकर 15 अगस्त 2022 के बाद हुई तमाम नियुक्तियों की जानकारी मंगाई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

22 हजार शिक्षकों को संबोधित करेंगे सीएम : सभी विभागों को 12 अप्रैल तक रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें 3 साल या इससे ज्यादा समय के लिए की गई नियुक्तियों की भी जानकारी मंगाई गई है. वैसे देखा जाए तो प्रदेश में करीबन 1 लाख 24 हजार पदों पर सरकारी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. राज्य सरकार ने 15 अगस्त तक सभी खाली पदों को भरने के निर्देश दिए हैं. इधर, प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग और जनजाति विभाग द्वारा की गई 22 हजार शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 अप्रेल को भोपाल में किया जा रहा है. भोपाल के भेल दशहरा मैदान में होने वाले शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम शिक्षकों को सरकार की प्राथमिकताएं बताएंगे. इसके पहले सीएम द्वारा नव आरक्षकों को नियुक्ति पत्र भी बांटे जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.