ETV Bharat / state

विवादों में 'तांडव': जावड़ेकर से मिले शिवराज, OTT पर सेंसर की मांग - तांडव का विरोध

सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया अभिनीत वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. अब सीएम शिवराज ने वेब सीरीज पर बैन लगाने की मांग की है.

CM Shivraj and Union Minister Prakash Javadekar
सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 7:34 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 9:20 PM IST

भोपाल। सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया अभिनीत वेब सीरीज तांडव विवादों में घिर गई है. अब इस वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी की है. मुख्यमंत्री ने आज दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की. उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी सेंसर लगाने को लेकर चर्चा की.

केंद्रीय मंत्री से मिले शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जा रही वेब सीरीज तांडव को लेकर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से तांडव पर तुरंत बैन लगाने की मांग की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगातार आ रही वेब सीरीज में आपत्तिजनक कंटेंट आ रहा है. लिहाजा इस पर भी सेंसर लगाया जाना चाहिए. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज के पहले प्रदेश के के कई मंत्री और नेता भी तांडव वेब सीरीज को बैन करने की मांग कर चुके हैं.

नरोत्तम मिश्रा ने वैधानिक कार्रवाई की कही बात

गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तांडव वेब सीरीज को लेकर सरकार के विधि विभाग को निर्देश दिए हैं कि इस फिल्म पर क्या वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है,उस पर विचार करें. उन्होंने कहा है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग की आदत बन गई है कि भारत माता और देश के बहुसंख्यक हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाना.

विश्वास सारंग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री को लिखा पत्र

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने भी इस पर आपत्ति जताते हुए वेब सीरिज पर रोक लगाने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है, वहीं उन्होंने अमेजॉन के सीईओ को भी मेल किया है.

भाजपा विधायक ने भी जताई आपत्ति

इंदौर से बीजेपी विधायक और पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने भी इस वेब सीरीज के कंटेंट पर आपत्ति जताई है. कहा है कि इस प्रकार के वेब सीरीज से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं. इसलिए इन वेब सीरीज पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए.

इंदौर सांसद ने आपत्ति जताई

'तांडव' वेब सीरीज को लेकर इंदौर सांसद ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में संसद में यह मुद्दा उठेगा और इस तरह की वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर कानून भी बनाया जाएगा.

संस्कृति बचाओ मंच की सैफ को चेतावनी

संस्कृति बचाओ मंच सिरीज का जमकर विरोध कर रहा है. संस्कृति बचाओ मंच का कहना है कि हमें फिल्म से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन धार्मिक आस्थाओं को चोट पहुंचाते हुए धार्मिक सीन का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही सैफ अली खान के खिलाफ चेतावनी जारी करते हुए मंच ने कहा कि यदि सैफ अली खान मध्यप्रदेश में आते हैं तो उन्हें जूते की माला पहना कर विरोध करा जाएगा.

क्या है विवाद

बता दें कि शुक्रवार को रिलीज हुई सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया की वेब सीरीज तांडव अपने डायलॉग्स को लेकर विवादों में घिर गई है. आरोप लगाए जा रहे हैं कि वेब सीरीज में धर्म विशेष और जाति विशेष को लेकर टिप्पणियां की गई हैं.

भोपाल। सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया अभिनीत वेब सीरीज तांडव विवादों में घिर गई है. अब इस वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी की है. मुख्यमंत्री ने आज दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की. उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी सेंसर लगाने को लेकर चर्चा की.

केंद्रीय मंत्री से मिले शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जा रही वेब सीरीज तांडव को लेकर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से तांडव पर तुरंत बैन लगाने की मांग की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगातार आ रही वेब सीरीज में आपत्तिजनक कंटेंट आ रहा है. लिहाजा इस पर भी सेंसर लगाया जाना चाहिए. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज के पहले प्रदेश के के कई मंत्री और नेता भी तांडव वेब सीरीज को बैन करने की मांग कर चुके हैं.

नरोत्तम मिश्रा ने वैधानिक कार्रवाई की कही बात

गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तांडव वेब सीरीज को लेकर सरकार के विधि विभाग को निर्देश दिए हैं कि इस फिल्म पर क्या वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है,उस पर विचार करें. उन्होंने कहा है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग की आदत बन गई है कि भारत माता और देश के बहुसंख्यक हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाना.

विश्वास सारंग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री को लिखा पत्र

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने भी इस पर आपत्ति जताते हुए वेब सीरिज पर रोक लगाने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है, वहीं उन्होंने अमेजॉन के सीईओ को भी मेल किया है.

भाजपा विधायक ने भी जताई आपत्ति

इंदौर से बीजेपी विधायक और पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने भी इस वेब सीरीज के कंटेंट पर आपत्ति जताई है. कहा है कि इस प्रकार के वेब सीरीज से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं. इसलिए इन वेब सीरीज पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए.

इंदौर सांसद ने आपत्ति जताई

'तांडव' वेब सीरीज को लेकर इंदौर सांसद ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में संसद में यह मुद्दा उठेगा और इस तरह की वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर कानून भी बनाया जाएगा.

संस्कृति बचाओ मंच की सैफ को चेतावनी

संस्कृति बचाओ मंच सिरीज का जमकर विरोध कर रहा है. संस्कृति बचाओ मंच का कहना है कि हमें फिल्म से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन धार्मिक आस्थाओं को चोट पहुंचाते हुए धार्मिक सीन का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही सैफ अली खान के खिलाफ चेतावनी जारी करते हुए मंच ने कहा कि यदि सैफ अली खान मध्यप्रदेश में आते हैं तो उन्हें जूते की माला पहना कर विरोध करा जाएगा.

क्या है विवाद

बता दें कि शुक्रवार को रिलीज हुई सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया की वेब सीरीज तांडव अपने डायलॉग्स को लेकर विवादों में घिर गई है. आरोप लगाए जा रहे हैं कि वेब सीरीज में धर्म विशेष और जाति विशेष को लेकर टिप्पणियां की गई हैं.

Last Updated : Jan 18, 2021, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.