ETV Bharat / state

निकाय का संग्राम: सांसदों-विधायकों से शिवराज की बंद कमरे में चर्चा - municipal elections

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में कई सांसदों और विधायकों से मुलाकात की, माना जा रहा है कि निकाय चुनाव को लेकर शिवराज बैठक ले रहे हैं और नाराज नेताओं को साधने में भी लगे हैं.

BJP Headquarters Bhopal
बीजेपी मुख्यालय भोपाल
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 4:53 PM IST

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में कई सांसदों और विधायकों से मुलाकात की. इस मुलाकात को प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि, मुख्यमंत्री ने सांसदों और विधायकों से नगरीय निकाय चुनाव और नाराज नेताओं को साधने को लेकर चर्चा की है. ताकि आगामी नगरीय निकाय चुनाव में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो.

शिवराज ने ली सांसदों-विधायकों की बैठक

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज

मध्यप्रदेश में बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. इंदौर में हुई नई कार्यकारिणी की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. खासतौर पर आगामी नगरीय निकाय चुनाव पर रणनीति तैयार की गई. बैठक में यह भी तय किया गया है कि नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी के युवा चेहरों को ज्यादा मौका दिया जाएगा. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में कई सांसद और विधायकों से भी मुलाकात की. बताया जा रहा है कि सांसदों-विधायकों से नगरीय निकाय चुनाव को लेकर ही चर्चा की गई है. और पिछले नगरीय निकायों में मिले परिणामों को दोहराने पर रणनीति तैयार की गई है. बताया जा रहा है कि फरवरी के आखिरी सप्ताह तक नगरीय निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग कर सकता है.

नाराज नेताओं को साधेगी बीजेपी

ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी में भी भीतरघाती और नाराज नेताओं की फौज खड़ी हो गई है. कई नाराज नेता प्रदेश में हुए उपचुनाव के दौरान खुलकर सामने आ गए थे. इतना ही नहीं मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भी कई अनुभवी नेताओं की नाराजगी की खबरें सामने आई थी. ऐसे में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान बीजेपी कोई चूक नहीं करना चाहती है. बताया जा रहा है कि नाराज नेताओं को निगम मंडलों में पद देकर साधने की कोशिश की जाएगी, जिससे नगरीय निकाय चुनाव में किसी तरह की कोई गड़बड़ी का सामना बीजेपी को ना करना पड़े.

ये भी पढ़े: निकाय के रास्ते पंचायत और फिर 2023 की तैयारी में BJP

इंदौर में माइक्रो प्लानिंग भी तैयार

मध्य प्रदेश में उपचुनाव के बाद पूरी तरह सत्ता संभाल चुकी भाजपा सरकार नगरी निकाय चुनाव और पंचायतों पर भी काबिज हो सके इसके लिए पार्टी ने अपना रोडमैप तैयार कर चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है. इंदौर के क्रीसेंट पार्क में आयोजित भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में तय किए गए रोड मैप के अनुसार भाजपा ने बूथ स्तर तक चुनाव की माइक्रो प्लानिंग भी तैयार की है.

3 मार्च के बाद नगरीय निकाय चुनाव

मध्यप्रदेश के अधिकतर नगरीय निकाय चुनाव एक साल पहले होना था. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव लगातार टाले जा रहे थे. पहले ये चुनाव 2020 फरवरी में कमलनाथ कार्यकाल के दौरान होने थे, लेकिन महापौर चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराने, भोपाल नगर निगम को दो भागों में बांटने के अलावा कई जिलों में वार्डों की सीमांकन के कारण चुनाव तय समय पर नहीं हो पाए थे. लेकिन अब राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने साफ कर दिया है कि वोटर लिस्ट का काम 3 मार्च तक पूरा हो जाएगा. उसके बाद चुनाव होंगे, अब इलेक्शन नहीं टाले जाएंगे.

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में कई सांसदों और विधायकों से मुलाकात की. इस मुलाकात को प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि, मुख्यमंत्री ने सांसदों और विधायकों से नगरीय निकाय चुनाव और नाराज नेताओं को साधने को लेकर चर्चा की है. ताकि आगामी नगरीय निकाय चुनाव में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो.

शिवराज ने ली सांसदों-विधायकों की बैठक

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज

मध्यप्रदेश में बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. इंदौर में हुई नई कार्यकारिणी की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. खासतौर पर आगामी नगरीय निकाय चुनाव पर रणनीति तैयार की गई. बैठक में यह भी तय किया गया है कि नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी के युवा चेहरों को ज्यादा मौका दिया जाएगा. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में कई सांसद और विधायकों से भी मुलाकात की. बताया जा रहा है कि सांसदों-विधायकों से नगरीय निकाय चुनाव को लेकर ही चर्चा की गई है. और पिछले नगरीय निकायों में मिले परिणामों को दोहराने पर रणनीति तैयार की गई है. बताया जा रहा है कि फरवरी के आखिरी सप्ताह तक नगरीय निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग कर सकता है.

नाराज नेताओं को साधेगी बीजेपी

ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी में भी भीतरघाती और नाराज नेताओं की फौज खड़ी हो गई है. कई नाराज नेता प्रदेश में हुए उपचुनाव के दौरान खुलकर सामने आ गए थे. इतना ही नहीं मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भी कई अनुभवी नेताओं की नाराजगी की खबरें सामने आई थी. ऐसे में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान बीजेपी कोई चूक नहीं करना चाहती है. बताया जा रहा है कि नाराज नेताओं को निगम मंडलों में पद देकर साधने की कोशिश की जाएगी, जिससे नगरीय निकाय चुनाव में किसी तरह की कोई गड़बड़ी का सामना बीजेपी को ना करना पड़े.

ये भी पढ़े: निकाय के रास्ते पंचायत और फिर 2023 की तैयारी में BJP

इंदौर में माइक्रो प्लानिंग भी तैयार

मध्य प्रदेश में उपचुनाव के बाद पूरी तरह सत्ता संभाल चुकी भाजपा सरकार नगरी निकाय चुनाव और पंचायतों पर भी काबिज हो सके इसके लिए पार्टी ने अपना रोडमैप तैयार कर चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है. इंदौर के क्रीसेंट पार्क में आयोजित भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में तय किए गए रोड मैप के अनुसार भाजपा ने बूथ स्तर तक चुनाव की माइक्रो प्लानिंग भी तैयार की है.

3 मार्च के बाद नगरीय निकाय चुनाव

मध्यप्रदेश के अधिकतर नगरीय निकाय चुनाव एक साल पहले होना था. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव लगातार टाले जा रहे थे. पहले ये चुनाव 2020 फरवरी में कमलनाथ कार्यकाल के दौरान होने थे, लेकिन महापौर चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराने, भोपाल नगर निगम को दो भागों में बांटने के अलावा कई जिलों में वार्डों की सीमांकन के कारण चुनाव तय समय पर नहीं हो पाए थे. लेकिन अब राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने साफ कर दिया है कि वोटर लिस्ट का काम 3 मार्च तक पूरा हो जाएगा. उसके बाद चुनाव होंगे, अब इलेक्शन नहीं टाले जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.