भोपाल। साल 2023 के विकास का रोडमैप तैयार करने और उस पर आगे बढ़ने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) सोमवार को मंत्रियों और तमाम अधिकारियों के साथ बैठक कर मंथन करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए साल की शुरुआत शिर्डी में साईं बाबा के दर्शन करने के साथ की(CM visited Shirdi). सीएम शिवराज ने शिर्डी से ही प्रदेश वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 2 जनवरी को मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे (CM Meeting With Officials). जहां 2023 के विकास के रोड मैप पर आगे बढ़ेगा.
साल भर का रोड मैप बनाया: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिर्डी से जारी अपने बयान में कहा कि मैंने वर्ष 2023 के लिए विकास का रोडमैप तैयार कर लिया है. जिसे सोमवार को अधिकारियों के साथ साझा किया जाएगा. उस पर तेजी से काम शुरू किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी प्रगति और विकास की तरफ कदम बढ़ाएं, लेकिन केवल अपने लिए नहीं बल्कि अपने देश प्रदेश और समाज के लिए भी सोचे कि अपना सर्वश्रेष्ठ देकर अपने देश को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है. उनका यह प्रयास मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगा.
-
ॐ साईं नमो नम:
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
श्री साईं नमो नम:
आज नव वर्ष की पावन बेला पर महाराष्ट्र के शिरडी धाम पहुंचकर साईं बाबा का सपरिवार दर्शन-पूजन कर मध्यप्रदेश और देश के मंगल व कल्याण के लिए प्रार्थना की। श्री साईं बाबा की कृपा की अनवरत वर्षा से चारों ओर खुशहाली,समृद्धि और आनंद हो,यही कामना करता हूं! pic.twitter.com/r02fHUt6uY
">ॐ साईं नमो नम:
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 1, 2023
श्री साईं नमो नम:
आज नव वर्ष की पावन बेला पर महाराष्ट्र के शिरडी धाम पहुंचकर साईं बाबा का सपरिवार दर्शन-पूजन कर मध्यप्रदेश और देश के मंगल व कल्याण के लिए प्रार्थना की। श्री साईं बाबा की कृपा की अनवरत वर्षा से चारों ओर खुशहाली,समृद्धि और आनंद हो,यही कामना करता हूं! pic.twitter.com/r02fHUt6uYॐ साईं नमो नम:
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 1, 2023
श्री साईं नमो नम:
आज नव वर्ष की पावन बेला पर महाराष्ट्र के शिरडी धाम पहुंचकर साईं बाबा का सपरिवार दर्शन-पूजन कर मध्यप्रदेश और देश के मंगल व कल्याण के लिए प्रार्थना की। श्री साईं बाबा की कृपा की अनवरत वर्षा से चारों ओर खुशहाली,समृद्धि और आनंद हो,यही कामना करता हूं! pic.twitter.com/r02fHUt6uYॐ साईं नमो नम:
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 1, 2023
श्री साईं नमो नम:
आज नव वर्ष की पावन बेला पर महाराष्ट्र के शिरडी धाम पहुंचकर साईं बाबा का सपरिवार दर्शन-पूजन कर मध्यप्रदेश और देश के मंगल व कल्याण के लिए प्रार्थना की। श्री साईं बाबा की कृपा की अनवरत वर्षा से चारों ओर खुशहाली,समृद्धि और आनंद हो,यही कामना करता हूं! pic.twitter.com/r02fHUt6uY
नए साल के रोड मैप से शुरु होगा काम: मुख्यमंत्री ने कहा कि शिर्डी में साईं बाबा के दर्शन के बाद अब सोमवार को अपने सभी मंत्रियों और अधिकारियों की संयुक्त बैठक करूंगा. यहीं से नए साल के रोडमैप का सार काम शुरू होगा. मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक सीएम हाउस में बने समत्व भवन में होगी. जहां भोपाल में मौजूद सभी मंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विभागाध्यक्षों को भी बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी सहित सभी अधिकारी वर्चुअली बैठक से जुड़ेंगे. बता दें आज मुख्यमंत्री ने परिवार सहित साईं बाबा, शनि शिंगणापुर और त्रियंबकेश्वर महादेव के दर्शन किए.