भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार रात सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने आवास पर बुलाकर मीटिंग ली. बैठक में जिले के प्रभारी मंत्रियों को उनका रिपोर्ट कार्ड बताया गया. रिपोर्ट कार्ड में मंत्रियों से कार्यकर्ताओं को नाराजगी का जिक्र किया गया है. सीएम शिवराज सिंह ने मंत्रियों को जिलों का दौरा करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि लगातार दौरे करेंगे तो क्षेत्र की समस्याएं का पता चलेगा. आपकी उपस्थिति के होने से कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ेगा और जनता की समस्याओं का समाधान भी हो सकेगा.
बीते 3 साल के काम पूछे : सीएम शिवराज ने बैठक में प्रभारी मंत्रियों से उनके जिले की स्थिति जानी. वहां बीते 3 सालों में क्या-क्या काम किया गया. इसका ब्यौरा भी मंत्रियों से मांगा. साथ ही प्रभार वाले जिलों में मंत्रियों के न जाने की शिकायतों पर भी मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई. यह भी पूछा गया कि आपने वहां पर किस-किससे मुलाकात की. कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली या नहीं. कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया या नहीं और रात्रि विश्राम किया या नहीं. सीएम ने नसीहत देते हुए कहा कि अब चुनाव में कम वक्त बचा है. इसलिए सक्रियता बढ़ा दें.
ये खबरें भी पढ़ें... |
लाडली बहना योजना की होगी ब्रांडिंग : वहीं, बैठक के बारे में जानकारी देते हुए गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इसका मकसद आने वाले कार्यक्रम और योजनाओं का भरपूर प्रचार प्रसार के साथ जनता के बीच जाने का है. सरकार की योजना के अनुसार बीजेपी नेता लाडली बहना के कार्यक्रम 8 जून को वार्ड ओर पंचायत स्तर पर करेंगे. 9 जून को धार्मिक स्थानों पर कार्यक्रम होंगे. 10 जून को लाडली बहना की पहली किस्त जारी होगी. इसको लेकर लेकर सभी जिलों में कार्यक्रम होंगे. इनमें प्रभारी मंत्री प्रभार वाले जिलों में मौजूद रहेंगे. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर तक लाडली बहना सेना का गठन होगा. फिर बनेंगे लाडली बहना परिवार. इसमें 11 से 21 सदस्य शामिल होंगे.