भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में जीवन शक्ति योजना लॉन्च की. जिसके अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में महिलाएं घर-घर मास्क बनाएंगी और लाभ कमाएंगी. सरकार प्रति मास्क उनको 11 रुपए की राशि तुरंत उपलब्ध कराएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मास्क बनाने के लिए पंजीयन करा चुकी प्रदेश की कुछ महिलाओं से बातचीत की. सीएम ने कहा कि मास्क बनाकर न केवल आप लाभ कमाएंगी, बल्कि एक पुण्य का कार्य भी करेंगी. मास्क पहनने से लोगों का जीवन बचेगा. मास्क कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकेगा
-
मेरी बहनों,"जीवन शक्ति योजना" में आप https://t.co/1G6gvMPfkG के माध्यम से या 0755-2700800 पर कॉल कर अपने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर मास्क बनाने का कार्य प्रारंभ कर सकती हैं। आप,हम व पूरा प्रदेश जिस संकल्पित भाव से यह युद्ध लड़ रहा है,हम जल्द ही जीतेंगे।#IndiaFightsCorona https://t.co/OzvVOSaoGZ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरी बहनों,"जीवन शक्ति योजना" में आप https://t.co/1G6gvMPfkG के माध्यम से या 0755-2700800 पर कॉल कर अपने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर मास्क बनाने का कार्य प्रारंभ कर सकती हैं। आप,हम व पूरा प्रदेश जिस संकल्पित भाव से यह युद्ध लड़ रहा है,हम जल्द ही जीतेंगे।#IndiaFightsCorona https://t.co/OzvVOSaoGZ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 25, 2020मेरी बहनों,"जीवन शक्ति योजना" में आप https://t.co/1G6gvMPfkG के माध्यम से या 0755-2700800 पर कॉल कर अपने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर मास्क बनाने का कार्य प्रारंभ कर सकती हैं। आप,हम व पूरा प्रदेश जिस संकल्पित भाव से यह युद्ध लड़ रहा है,हम जल्द ही जीतेंगे।#IndiaFightsCorona https://t.co/OzvVOSaoGZ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 25, 2020
मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने योजना की लॉन्चिंग करते हुए राबिया खान भोपाल, साइना बी नीमच, वृंदा अहिरवार रायसेन, वर्षा जोशी इंदौर, गरिमा उज्जैन, और नूरी गुना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की और मास्क के निर्माण संबंधी जानकारी दी. इस दौरान सीएम ने उन्हें बताया कि मास्क बनाने की इच्छुक महिलाओं को अपने दूरभाष और मोबाइल के माध्यम से कॉल सेंटर नंबर 0755-2700800 पर कॉल कर अपना पंजीयन कराना होगा और एक बार में उन्हें कम से कम 200 सूती कपड़े का मास्क बनाने का ऑर्डर मिलेगा. इसके बाद नोडल अधिकारी के पास अपने मास्क जमा कराने पर उन्हें तत्काल 11 हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा.
मध्यप्रदेश में सरकार ने हर व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है और जो भी व्यक्ति बिना मास्क या मुंह ढक के बाहर घूमता पाया गया तो उस पर सरकार कार्रवाई करेगी. यही नहीं इसके अलावा भी कई स्वयंसेवी संस्थाएं हैं और पुलिसकर्मी भी घर में मास्क बनाकर लोगों को बांट रहे हैं, ताकि वह खुद की रक्षा कर सकें.