ETV Bharat / state

CM Shivraj On Instagram: लाड़ली लक्ष्मी, कन्या विवाह योजना के कारण प्रदेश में बढ़ी बेटियों की संख्या - mp hindi news

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रदेश के लड़के-लड़कियों से संवाद किया. बता दें कि यह पहला मौका है जब सीएम सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं से बात की. सीएम ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के कारण बेटियों की लिंगानुपात दर 912 से बढ़कर 956 प्रति हजार हो गई है.

cm shivraj interact with youth on instagram
युवाओं को सीएम शिवराज का मंत्र
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 10:25 AM IST

Updated : Feb 10, 2023, 11:58 AM IST

भोपाल। चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान युवाओं को साधने में जुटे हुए हैं. इसी सिलसिले में ने इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रदेश के लड़के-लड़कियों से संवाद किया. सीएम उनके सवालों के जवाब भी दे रहे हैं. बता दें कि युवाओं से जुड़ने के लिए सीएम शिवराज ने नई पहल की है. इससे पहले सीएम शिवराज ने ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि ''भांजे-भांजियों, बातें तो बहुत होती रहती हैं, पर ज़्यादातर मेरे मंच से… इस बार क्यों ना मैं आप लोगों के मंच पर बात करूं... आ रहा हूं Instagram पर लाइव''.

  • एक समय था जब मध्यप्रदेश में प्रति हजार बच्चों पर 912 बेटियाँ जन्म लेती थीं। अब लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के कारण यह दर बढ़कर 956 प्रति हजार हो गई है। ओवरऑल लिंगानुपात 976 प्रति हजार हो गया है। : मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #मामाजीlive pic.twitter.com/DmtmA1ngQA

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ पहुंचे सीएम शिवराज, बोले- रायपुर की धरती अपनी ही लगती है

CM बोले-मध्यप्रदेश के बच्चे धूम मचा रहे हैं: CM शिवराज ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में कहा गया है कि "यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः". जहां मां, बहन और बेटी को मान और सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है वहीं भगवान निवास करते हैं. इसलिए मैं स्वयं कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत करता हूं. उन्होंने कहा कि एक समय था जब मध्यप्रदेश में प्रति हजार बच्चों पर 912 बेटियां जन्म लेती थीं, अब लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के कारण यह दर बढ़कर 956 प्रति हजार हो गई है. ओवरऑल लिंगानुपात 976 प्रति हजार हो गया है. उन्होंने कहा मध्यप्रदेश के बच्चे धूम मचा रहे हैं, 2600 से ज्यादा स्टार्टअप्स प्रदेश में हैं. कई यूनिकॉर्न भी बन गए हैं, रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं. आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश हमारा लक्ष्य है.

टाइगर के बाद चीता स्टेट बना एमपी: CM शिवराज ने कहा कि हम सरकार के साथ समाज को जोड़कर अपने मध्यप्रदेश को नंबर एक बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं. इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है और हम टाइगर स्टेट के बाद अब चीता स्टेट भी बन गये हैं. सभी क्षेत्रों में मप्र को नंबर 1 बनाने के लिए हम सतत कार्य कर रहे हैं.

वृक्षारोपण के लिए आगे आएं: सीएम ने बताया कि मैं सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले अखबार पढ़ता हूं, टहलता हूं, योगा, प्राणायाम और ध्यान करता हूं. उसके बाद गाय की दो छोटी बछिया हैं उनको रोटी खिलाता हूं, वृक्षारोपण करता हूं. फिर बाकी के कार्य प्रारंभ करता हूं. मैं ये मानता हूं कि अकेले मेरे वृक्षारोपण करने से कुछ नहीं होगा. सबकी सहभागिता जरूरी है, मेरी आपसे अपील है कि अपने जन्मदिन पर, शादी की सालगिरह पर और माता-पिता की पुण्य स्मृति में पौधे जरूर लगाएं. पौधे केवल लगाएं ही नहीं बल्कि उन्हें बचाएं भी.

भोपाल। चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान युवाओं को साधने में जुटे हुए हैं. इसी सिलसिले में ने इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रदेश के लड़के-लड़कियों से संवाद किया. सीएम उनके सवालों के जवाब भी दे रहे हैं. बता दें कि युवाओं से जुड़ने के लिए सीएम शिवराज ने नई पहल की है. इससे पहले सीएम शिवराज ने ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि ''भांजे-भांजियों, बातें तो बहुत होती रहती हैं, पर ज़्यादातर मेरे मंच से… इस बार क्यों ना मैं आप लोगों के मंच पर बात करूं... आ रहा हूं Instagram पर लाइव''.

  • एक समय था जब मध्यप्रदेश में प्रति हजार बच्चों पर 912 बेटियाँ जन्म लेती थीं। अब लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के कारण यह दर बढ़कर 956 प्रति हजार हो गई है। ओवरऑल लिंगानुपात 976 प्रति हजार हो गया है। : मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #मामाजीlive pic.twitter.com/DmtmA1ngQA

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ पहुंचे सीएम शिवराज, बोले- रायपुर की धरती अपनी ही लगती है

CM बोले-मध्यप्रदेश के बच्चे धूम मचा रहे हैं: CM शिवराज ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में कहा गया है कि "यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः". जहां मां, बहन और बेटी को मान और सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है वहीं भगवान निवास करते हैं. इसलिए मैं स्वयं कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत करता हूं. उन्होंने कहा कि एक समय था जब मध्यप्रदेश में प्रति हजार बच्चों पर 912 बेटियां जन्म लेती थीं, अब लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के कारण यह दर बढ़कर 956 प्रति हजार हो गई है. ओवरऑल लिंगानुपात 976 प्रति हजार हो गया है. उन्होंने कहा मध्यप्रदेश के बच्चे धूम मचा रहे हैं, 2600 से ज्यादा स्टार्टअप्स प्रदेश में हैं. कई यूनिकॉर्न भी बन गए हैं, रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं. आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश हमारा लक्ष्य है.

टाइगर के बाद चीता स्टेट बना एमपी: CM शिवराज ने कहा कि हम सरकार के साथ समाज को जोड़कर अपने मध्यप्रदेश को नंबर एक बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं. इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है और हम टाइगर स्टेट के बाद अब चीता स्टेट भी बन गये हैं. सभी क्षेत्रों में मप्र को नंबर 1 बनाने के लिए हम सतत कार्य कर रहे हैं.

वृक्षारोपण के लिए आगे आएं: सीएम ने बताया कि मैं सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले अखबार पढ़ता हूं, टहलता हूं, योगा, प्राणायाम और ध्यान करता हूं. उसके बाद गाय की दो छोटी बछिया हैं उनको रोटी खिलाता हूं, वृक्षारोपण करता हूं. फिर बाकी के कार्य प्रारंभ करता हूं. मैं ये मानता हूं कि अकेले मेरे वृक्षारोपण करने से कुछ नहीं होगा. सबकी सहभागिता जरूरी है, मेरी आपसे अपील है कि अपने जन्मदिन पर, शादी की सालगिरह पर और माता-पिता की पुण्य स्मृति में पौधे जरूर लगाएं. पौधे केवल लगाएं ही नहीं बल्कि उन्हें बचाएं भी.

Last Updated : Feb 10, 2023, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.