भोपाल। स्वच्छता अभियान में लापरवाही ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर को भारी पड़ गई है. कलेक्टर-कमिश्नर कान्फ्रेंस में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान सीएम शिवराज ने ग्वालियर निगम कर्मियों द्वारा कचरा फेंकने पर नाराजगी जताई है. हालांकि इसको लेकर निगम कमिश्नर ने कहा है कि निगमकर्मियों के पेमेंट में देरी होने की वजह से इस तरह की घटना हुई थी. लेकिन मुख्यमंत्री उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए. ऐसे में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें बहुत देरी हुई है. यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. सीएम ने बैठक में कमिश्नर को हटाने के निर्देश दिए हैं.
सीएम ने कहा निर्देशों का गंभीरता से पालन करें
कान्फ्रेंस में सीएम शिवराज ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में एमपी को नंबर वन पर लाना है. इसको लेकर निर्देशों का गंभीरता से पालन करना है. इसके लिए विधायक, सांसद और कई सामाजिक संगठनों का सहयोग भी लिया जाएगा. सभी कलेक्टर सुनिश्चित कर लें कि हम आने वाले पांच सालों में कहां जाएंगे, यह रोडमैप तैयार कर लें. ग्वालियर में जैसा हुआ कि कचरा उठाने वाले ही कचरा फेंक गए, यह अक्षम्य है. यह नहीं होना चाहिए.
पढ़ें- निगम कमिश्नर पर सफाईकर्मियों ने लगाए अभद्रता के आरोप
निगम कमिश्नर की कार्यप्रणाली को लेकर पहले भी उठ चुके सवाल
ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन की कार्यप्रणाली को लेकर नगरीय प्रशासन आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव ने भी पहले नाराजगी जताई थी.
पढ़ें- सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी, सफाई व्यवस्था बिगड़ी
ग्वालियर नगर निगम सिटी प्लानर के रिश्वत कांड में पकड़े जाने के बाद मुख्यालय ने उन्हें हटाने के निर्देश दिए थे. लेकिन निगम कमिश्नर ने उन्हें नहीं हटाया था. निकुंज श्रीवास्तव ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर भी नाराजगी जताई थी.