ETV Bharat / state

दुर्भाग्य है अफसरों को डांटता हूं तो जनता ताली बजाती है: CM शिवराज - भोपाल

धार्मिक यात्रा से लौटे सीएम शिवराज ने आज आला अफसरों के साथ बैठक की.बैठक में मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव के अलावा सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव,प्रमुख सचिव और विभागाध्यक्ष को दिशा निर्देश जारी किए.

CM Shivraj
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 9:33 PM IST

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह ने नए साल की प्राथमिकताएं तय करने के लिए आज आला अफसरों के साथ बैठक की. वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव के अलावा सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव,प्रमुख सचिव और विभागाध्यक्ष को दिशा निर्देश जारी किए. मुख्यमंत्री ने अफसरों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्य है कि जब मैं किसी अफसर को डांट देता हूं, तो जनता ताली बजाती है. ऐसा लगता है कि अफसरों के प्रति जनता में अविश्वास है. जबकि जनता ही सबसे अच्छा फीडबैक देती है. मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने विभाग के मंत्री की लीडरशिप में काम करें.

नए साल की यात्रा से लौटते ही पहुंचे मंत्रालय

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नए साल के मौके पर धार्मिक यात्रा पर गए थे. कई धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री आज भोपाल लौटे और सीधे मंत्रालय पहुंचे. जहां उन्होंने वर्चुअल बैठक में सभी अधिकारियों को नए साल की प्राथमिकताएं गिनाई और दिशा निर्देश जारी किए.

मंत्री ही लीडर उनकी लीडरशिप में काम करें

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि हर विभाग का लीडर उस विभाग का मंत्री है.अफसरों को उन मंत्रियों की लीडरशिप में काम करना चाहिए. मंत्रियों के निर्देश पर अधिकारी आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने के लिए जुट जाएं. मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से भी कहा है कि अपने विभाग की लंबित परियोजनाओं की मॉनिटरिंग बढ़ाएं.

दुर्भाग्य कि अफसरों को डांटने पर जनता खुश होती है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अफसरों से कहा है कि जनता के बीच विश्वास बनाया जाना चाहिए. जनता की बात सुनना चाहिए. यह दुर्भाग्य है कि आज किसी भी सभा में मैं किसी अफसर को डांट देता हूं,तो जनता ताली बजाती है. अधिकारियों के प्रति यह विश्वास है ऐसे अधिकारियों को संरक्षण देने वाले अधिकारियों को भी समझना चाहिए. उन्होंने अफसरों से कहा है कि कार्यालय में बैठने के साथ एक हिस्सा फील्ड के लिए भी निकालें.

मुख्यमंत्री ने बैठक में दिए सूत्र

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बैठक में अफसरों को कुछ सूत्र दिए हैं. उन्होंने कहा है कि मैं परिश्रम,दक्षता के लिए उपदेश नहीं दे रहा हूं. यह सूत्र मेरे ऊपर भी लागू होंगे. सबसे पहले मैं इनको मानूंगा. पहला सूत्र यह है कि जनता ही भगवान हैं. सरकार के खजाने पर पहला हक गरीबों का है और गरीबों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसान हमारा केंद्र बिंदु है. उन्होंने यह भी कहा कि गड़बड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा.

पुलिस की कार्रवाई की सराहना की

इस बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर में चल रही पुलिस की कार्रवाई की सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने नीमच उज्जैन और मंदसौर की घटना पर चर्चा की और कहा कि प्रदेश में शांति हर कीमत पर जरूरी है जो गड़बड़ करेगा उसे किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा.

कोरोना संक्रमण रोकने के प्रयासों की सराहना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि आप सभी की मेहनत और परिश्रम के कारण कोरोना का संकट बहुत ज्यादा नहीं फैल पाया. कुछ समय जरूर ऐसा लगा था कि संकट से कैसे निकलेंगे, लेकिन सभी के अथक प्रयासों से हम संकट को कम करने में कामयाब रहे. कोरोना ने हमें बहुत कुछ सिखाया है,जीवनशैली बदलने की आवश्यकता है. हम इस पर गर्व कर सकते हैं, लेकिन अभी हमें बहुत काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमने 82 हजार करोड बांटे हैं. आज एक चमत्कार है,लेकिन हमारी सरकार ने कर दिखाया है. उन्होंने फीवर क्लीनिक के कांसेप्ट को विकसित करने की सलाह देते हुए कहा है कि छोटी बीमारियों का इलाज फीवर क्लीनिक में ही हो जाना चाहिए.

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह ने नए साल की प्राथमिकताएं तय करने के लिए आज आला अफसरों के साथ बैठक की. वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव के अलावा सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव,प्रमुख सचिव और विभागाध्यक्ष को दिशा निर्देश जारी किए. मुख्यमंत्री ने अफसरों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्य है कि जब मैं किसी अफसर को डांट देता हूं, तो जनता ताली बजाती है. ऐसा लगता है कि अफसरों के प्रति जनता में अविश्वास है. जबकि जनता ही सबसे अच्छा फीडबैक देती है. मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने विभाग के मंत्री की लीडरशिप में काम करें.

नए साल की यात्रा से लौटते ही पहुंचे मंत्रालय

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नए साल के मौके पर धार्मिक यात्रा पर गए थे. कई धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री आज भोपाल लौटे और सीधे मंत्रालय पहुंचे. जहां उन्होंने वर्चुअल बैठक में सभी अधिकारियों को नए साल की प्राथमिकताएं गिनाई और दिशा निर्देश जारी किए.

मंत्री ही लीडर उनकी लीडरशिप में काम करें

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि हर विभाग का लीडर उस विभाग का मंत्री है.अफसरों को उन मंत्रियों की लीडरशिप में काम करना चाहिए. मंत्रियों के निर्देश पर अधिकारी आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने के लिए जुट जाएं. मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से भी कहा है कि अपने विभाग की लंबित परियोजनाओं की मॉनिटरिंग बढ़ाएं.

दुर्भाग्य कि अफसरों को डांटने पर जनता खुश होती है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अफसरों से कहा है कि जनता के बीच विश्वास बनाया जाना चाहिए. जनता की बात सुनना चाहिए. यह दुर्भाग्य है कि आज किसी भी सभा में मैं किसी अफसर को डांट देता हूं,तो जनता ताली बजाती है. अधिकारियों के प्रति यह विश्वास है ऐसे अधिकारियों को संरक्षण देने वाले अधिकारियों को भी समझना चाहिए. उन्होंने अफसरों से कहा है कि कार्यालय में बैठने के साथ एक हिस्सा फील्ड के लिए भी निकालें.

मुख्यमंत्री ने बैठक में दिए सूत्र

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बैठक में अफसरों को कुछ सूत्र दिए हैं. उन्होंने कहा है कि मैं परिश्रम,दक्षता के लिए उपदेश नहीं दे रहा हूं. यह सूत्र मेरे ऊपर भी लागू होंगे. सबसे पहले मैं इनको मानूंगा. पहला सूत्र यह है कि जनता ही भगवान हैं. सरकार के खजाने पर पहला हक गरीबों का है और गरीबों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसान हमारा केंद्र बिंदु है. उन्होंने यह भी कहा कि गड़बड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा.

पुलिस की कार्रवाई की सराहना की

इस बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर में चल रही पुलिस की कार्रवाई की सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने नीमच उज्जैन और मंदसौर की घटना पर चर्चा की और कहा कि प्रदेश में शांति हर कीमत पर जरूरी है जो गड़बड़ करेगा उसे किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा.

कोरोना संक्रमण रोकने के प्रयासों की सराहना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि आप सभी की मेहनत और परिश्रम के कारण कोरोना का संकट बहुत ज्यादा नहीं फैल पाया. कुछ समय जरूर ऐसा लगा था कि संकट से कैसे निकलेंगे, लेकिन सभी के अथक प्रयासों से हम संकट को कम करने में कामयाब रहे. कोरोना ने हमें बहुत कुछ सिखाया है,जीवनशैली बदलने की आवश्यकता है. हम इस पर गर्व कर सकते हैं, लेकिन अभी हमें बहुत काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमने 82 हजार करोड बांटे हैं. आज एक चमत्कार है,लेकिन हमारी सरकार ने कर दिखाया है. उन्होंने फीवर क्लीनिक के कांसेप्ट को विकसित करने की सलाह देते हुए कहा है कि छोटी बीमारियों का इलाज फीवर क्लीनिक में ही हो जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.