भोपाल। प्रदेश की सत्ता का दायित्व एक बार फिर से संभालने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने देर शाम विधि विधान के साथ मुख्यमंत्री निवास में परिवार सहित गृह प्रवेश किया है. सीएम 3 दिनों की हैदराबाद यात्रा पर गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने तिरुपति बालाजी मंदिर में सपरिवार भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए थे. हैदराबाद यात्रा से लौटने के बाद मुख्यमंत्री निवास में पूरे विधि विधान के साथ गृह प्रवेश किया गया. हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान का सामान कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री निवास में शिफ्ट किया जा चुका था.
सीएम ने 3 दिनों तक अपनी इस यात्रा के दौरान कई मंदिरों के दर्शन किए हैं. इस दौरान उन्होंने पत्नी साधना सिंह के साथ मंदिर परिसर में बैठकर सुंदरकांड का पाठ भी किया. हैदराबाद में पूजा-अर्चना करने के बाद 27 जून यानि शनिवार दोपहर सीएम राजधानी वापस लौटे थे. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर गृह प्रवेश किया.
सत्ता से बेदखल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री निवास को खाली कर दिया गया था. हालांकि सरकार की ओर से उन्हें निवास खाली करने के लिए नहीं कहा गया था, लेकिन उन्होंने खुद से ही मुख्यमंत्री निवास छोड़ दिया था और पूर्व में अपने आवंटित बंगले में शिफ्ट हो गए थे. हालांकि मुख्यमंत्री निवास में पहले की अपेक्षा काफी कुछ बदल गया है. यहां पर मुख्यमंत्री निवास को नए सिरे से सुसज्जित किया गया है.
जब मुख्यमंत्री निवास नई साज-सज्जा के साथ तैयार हुआ था, तब तक सत्ता परिवर्तन हो चुका था और कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बन चुके थे, लेकिन एक बार फिर से सत्ता में परिवर्तन होने के बाद कमलनाथ मुख्यमंत्री निवास में ज्यादा दिन नहीं रह पाए. मुख्यमंत्री निवास में सीएम शिवराज सिंह चौहान पहले भी 13 वर्षों तक रह चुके हैं और उन्होंने ही अपने कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री निवास को और बेहतर बनाने का निर्णय लिया था.