ETV Bharat / state

निश्चिंत ना हों, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर रहें तैयार, पिछली बार खाया धोखा- सीएम शिवराज - कोरोना की तीसरी लहर से बचने के उपाय

सीएम शिवराज ने कोरोना स्थिति पर प्रभारी मंत्रियों, प्रभारी अधिकारियों, जिला प्रशासन और क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने अनलॉक के साथ-साथ संभावित तीसरी को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

CM Shivraj singh chouhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 12:14 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 12:24 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कोरोना स्थिति पर प्रभारी मंत्रियों, प्रभारी अधिकारियों, जिला प्रशासन और क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए.


सीएम ने तीसरी लहर को लेकर कही ये बात
सीएम ने अनलॉक का जिक्र करते हुए कहा कि इंग्लैंड जैसे देश में भी 90 दिन बंद रखा गया, लेकिन जब मार्केट खोला गया तो उसके बाद फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अनलॉक के बाद कई जगह फिर भीड़ हो रही है. सीएम ने क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के निर्देश देते हुए कहा कि बिल्कुल निश्चिंत ना हो जाएं तीसरे लहर की तैयारी करें. उन्होंने कहा कि पिछली बार हम धोखा खा गए, लेकिन इस बार सजग रहने की जरूरत है.

किल कोरोना अभियान लगातार जारी रखें
उन्होंने कहा कि, हर रोज 80000 टेस्ट किए जाएंगे, हर जिले में टेस्ट किए जाएं. पॉजिटिव आने वाले लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाए. जिले में यदि एक भी केस आ रहा है तो उसे आइसोलेशन में रखें. सीएम शिवराज ने कहा कि किल कोरोना अभियान लगातार जारी रखें. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले बार हम धोखे में रह गए. तीसरी लहर तब बनेगी जब हम लापरवाह हो जाएंगे. क्राइसिस मैनेजमेंट समूह को निर्देश देते हुए कहा कि, सभी के लिए कोविड से बचाव के नियम बनाएं और उसका पालन कराएं.

23 जून से 6 जुलाई के बीच पौधारोपण अभियान
सीएम ने लोगों को उनकी भाषा में जागरूक करने की बात कहते हुए कहा कि क्षेत्रीय भाषा के लोकगीतों से वैक्सीनेशन का संदेश दें. इसके लिए योजना बनाएं. उन्होंने कहा कि 23 जून से 6 जुलाई के बीच पौधारोपण अभियान चलाएं. ऐसी परिस्थिति ना आने दे ताकि कोरोना को लेकर सरकार की तमाम तैयारियां कम पड़ जाएं. विधायक निधि का 50 फीसदी हिस्सा जनसंपर्क में दे सकेंगे.


बेसहारा बच्चों के पालन पोषण के लिए आगे आई सरकार, जल्द बनेगी योजना


हर लाभार्थी तक पहुंचे योजना का लाभ
सीएम चौहान ने कहा कि जितनी भी योजनाएं कोविड के अंतर्गत प्रदेश सरकार ने बनाई है, उनका लाभ सभी को मिलना चाहिए. कोई भी योजना से बंचित न रहे यह अधिकारियों की जिम्मेदारी है. उन्होंने निशुल्क राशन वितरण का जिक्र करते हुए कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट समूह गांव में ठीक से बंटे इसको लेकर मॉनिटरिंग करें.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कोरोना स्थिति पर प्रभारी मंत्रियों, प्रभारी अधिकारियों, जिला प्रशासन और क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए.


सीएम ने तीसरी लहर को लेकर कही ये बात
सीएम ने अनलॉक का जिक्र करते हुए कहा कि इंग्लैंड जैसे देश में भी 90 दिन बंद रखा गया, लेकिन जब मार्केट खोला गया तो उसके बाद फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अनलॉक के बाद कई जगह फिर भीड़ हो रही है. सीएम ने क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के निर्देश देते हुए कहा कि बिल्कुल निश्चिंत ना हो जाएं तीसरे लहर की तैयारी करें. उन्होंने कहा कि पिछली बार हम धोखा खा गए, लेकिन इस बार सजग रहने की जरूरत है.

किल कोरोना अभियान लगातार जारी रखें
उन्होंने कहा कि, हर रोज 80000 टेस्ट किए जाएंगे, हर जिले में टेस्ट किए जाएं. पॉजिटिव आने वाले लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाए. जिले में यदि एक भी केस आ रहा है तो उसे आइसोलेशन में रखें. सीएम शिवराज ने कहा कि किल कोरोना अभियान लगातार जारी रखें. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले बार हम धोखे में रह गए. तीसरी लहर तब बनेगी जब हम लापरवाह हो जाएंगे. क्राइसिस मैनेजमेंट समूह को निर्देश देते हुए कहा कि, सभी के लिए कोविड से बचाव के नियम बनाएं और उसका पालन कराएं.

23 जून से 6 जुलाई के बीच पौधारोपण अभियान
सीएम ने लोगों को उनकी भाषा में जागरूक करने की बात कहते हुए कहा कि क्षेत्रीय भाषा के लोकगीतों से वैक्सीनेशन का संदेश दें. इसके लिए योजना बनाएं. उन्होंने कहा कि 23 जून से 6 जुलाई के बीच पौधारोपण अभियान चलाएं. ऐसी परिस्थिति ना आने दे ताकि कोरोना को लेकर सरकार की तमाम तैयारियां कम पड़ जाएं. विधायक निधि का 50 फीसदी हिस्सा जनसंपर्क में दे सकेंगे.


बेसहारा बच्चों के पालन पोषण के लिए आगे आई सरकार, जल्द बनेगी योजना


हर लाभार्थी तक पहुंचे योजना का लाभ
सीएम चौहान ने कहा कि जितनी भी योजनाएं कोविड के अंतर्गत प्रदेश सरकार ने बनाई है, उनका लाभ सभी को मिलना चाहिए. कोई भी योजना से बंचित न रहे यह अधिकारियों की जिम्मेदारी है. उन्होंने निशुल्क राशन वितरण का जिक्र करते हुए कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट समूह गांव में ठीक से बंटे इसको लेकर मॉनिटरिंग करें.

Last Updated : Jun 13, 2021, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.