भोपाल: अभिनेता ऋषि कपूर के भाई राजीव कपूर का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने 'राम तेरी गंगा मैली फिल्म' से बतौर लीड अभिनय की शुरुआत की थी. फिल्मी हस्तियों से लेकर नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है.
सीएम शिवराज ने जताया दुख
अभिनेता राजीव कपूर के निधन पर सीएम शिवराज ने दुख जताया है. सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा कि राजीव कपूर के निधन का समाचार सुनकर दु:ख हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। विनम्र श्रद्धांजलि!
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जताया दुख
मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी राजीव कपूर के निधन पर दुख जताया है, उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि फिल्म अभिनेता राजीव कपूर के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर से विनम्र प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें। ॐ शान्ति।।
'एक जान हैं हम' थी पहली फिल्म
राजीव ने 1983 में 'एक जान हैं हम' के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत की. उन्हें पिता राज कपूर के आखिरी निर्देशकीय उद्यम राम तेरी गंगा मैली (1985) में प्रमुख अभिनेता के रूप में देखा गया था. इसी फिल्म से उन्होंने काफी प्रसिद्धि अर्जित की थी.
कई हिट फिल्मों में कर चुके हैं काम
उनकी सबसे उल्लेखनीय फिल्में 'आसमान' (1984), 'लवर बॉय' (1985), 'जबरदस्त' (1985) और 'हम तो चले परदेस (1988) है. बतौर अभिनेता उनकी अंतिम फिल्म 'जिम्मेदार'(1990) थी, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों के निर्माण और निर्देशन में हाथ आजमाया.