ETV Bharat / state

स्वास्थ्य क्षेत्र में पुरस्कार पाने वाले जिलों को सीएम ने दी बधाई, कहा- एक साल में सभी जिला अस्पतालों को बनाएं उत्कृष्ट - दस्तक अभियान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिला हॉस्पिटल को एक वर्ष में उत्कृष्ट बनाने के लिए कहा है. वहीं कायाकल्प, दस्तक और निरोगी काया अभियान के तहत जन स्वास्थ्य क्षेत्र में अवार्ड पाने वाले जिलों को बधाई और शुभकामनाएं दी.

CM Shivraj Singh Chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 6:38 AM IST

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिले के जिम्मेदारों से चर्चा की, जिसमें उन्होंने प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों को आगामी 1 वर्ष में चिकित्सा की आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित और उत्कृष्ट बनाने के लिए कहा है.

CM Shivraj Singh Chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान

इस क्षेत्र में जिला चिकित्सालय सिवनी में जनसहयोग से किए गए कार्य उदाहरणीय हैं. सभी जिलों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए. जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में मध्य प्रदेश ने कायाकल्प, दस्तक और निरोगी काया अभियान में कई अवार्डस जीते हैं. यह इस बात का परिचायक है कि प्रदेश भर में स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी से प्रगति हो रही है. इस दौरान उन्होंने अवार्ड जीतने के लिए सभी संबंधितों की सराहना कर बधाई दी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि प्रदेश के 162 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कायाकल्प अभियान के मापदण्डों में खरे उतरे हैं. उन्हें भारत सरकार द्वारा 70 प्रतिशत या अधिक रेटिंग दी गई है. उन्होंने अवार्ड प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का अभिनंदन किया.

उन्होंने कायाकल्प अभियान में अवार्ड प्राप्त करने के लिए जिला चिकित्सालय सिवनी, भिण्ड, बैतूल, अनूपपुर, सिविल अस्पताल एल्गिन जबलपुर सहित पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को बधाई दी. इसी प्रकार दस्तक अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इंदौर, रीवा संभाग और सीधी, सीहोर, सिवनी और धार जिलों का अभिन्नदन किया. इसके अलावा उन्होंने निरोगी काया अवार्ड के लिए नर्मदापुरम संभाग और रायसेन, होशंगाबाद और बड़वानी जिलों की सराहना कर बधाई दी.

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिले के जिम्मेदारों से चर्चा की, जिसमें उन्होंने प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों को आगामी 1 वर्ष में चिकित्सा की आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित और उत्कृष्ट बनाने के लिए कहा है.

CM Shivraj Singh Chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान

इस क्षेत्र में जिला चिकित्सालय सिवनी में जनसहयोग से किए गए कार्य उदाहरणीय हैं. सभी जिलों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए. जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में मध्य प्रदेश ने कायाकल्प, दस्तक और निरोगी काया अभियान में कई अवार्डस जीते हैं. यह इस बात का परिचायक है कि प्रदेश भर में स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी से प्रगति हो रही है. इस दौरान उन्होंने अवार्ड जीतने के लिए सभी संबंधितों की सराहना कर बधाई दी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि प्रदेश के 162 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कायाकल्प अभियान के मापदण्डों में खरे उतरे हैं. उन्हें भारत सरकार द्वारा 70 प्रतिशत या अधिक रेटिंग दी गई है. उन्होंने अवार्ड प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का अभिनंदन किया.

उन्होंने कायाकल्प अभियान में अवार्ड प्राप्त करने के लिए जिला चिकित्सालय सिवनी, भिण्ड, बैतूल, अनूपपुर, सिविल अस्पताल एल्गिन जबलपुर सहित पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को बधाई दी. इसी प्रकार दस्तक अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इंदौर, रीवा संभाग और सीधी, सीहोर, सिवनी और धार जिलों का अभिन्नदन किया. इसके अलावा उन्होंने निरोगी काया अवार्ड के लिए नर्मदापुरम संभाग और रायसेन, होशंगाबाद और बड़वानी जिलों की सराहना कर बधाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.