भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती के दौरान एक साल तक रोजाना एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया है. सीएम शिवराज ने इसकी शुरुआत शनिवार से की थी. आज फिर रविवार को सीएम ने एक पौधा लगाया.
एक वृक्ष, एक जीवन समान!
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा, एक वृक्ष, एक जीवन समान ! आज निवास पर मंत्रीगण तथा विधायक साथियों के साथ पौधरोपण किया. पेड़-पौधों से हमारी धरा और समृद्ध होगी व हमें अधिक शुद्ध प्राणवायु प्रदान कर स्वस्थ जीवन जीने का आशीर्वाद प्रदान करेगी. आप भी पौधरोपण कर अपनी धरती की सेवा कीजिए. धरा और जीवन को समृद्ध बनाइए.
हर दिन एक पेड़ लगाएंगे सीएम
बता दें शनिवार को मंत्रालय पहुंचकर भोपाल में सीएम शिवराज ने पेड़ लगाया था. वे अनुपूर और होशंगाबाद में पेड़ लगा चुके हैं और अब भोपाल में पहला पेड़ लगाया है. मंत्रालय में वल्लभ भवन के एनेक्सी में पौधारोपण के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया की हर दिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया है. इसकी शुरुआत नर्मदा जयंती से कर दी गई है.
CM शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में किया पौधारोपण
आम लोगों से पेड़ लगाने की अपील
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आम लोगों से भी ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की है. रोजाना नहीं तो साल में एक बार एक पेड़ जरूर लगाये. सीएम ने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए हमें एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण करना होगा और इसके लिए पेड़ लगाना आवश्यक है. 'मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि आप सब भी अधिक से अधिक पेड़ लगाएं. जिससे प्रदेश के पर्यावरण को हरा भरा रखा जा सके.