ETV Bharat / state

सीएम शिवराज ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया हवाई सर्वे, कहा- पानी उतरने के बाद होगा नुकसान का सर्वे - flood in mp

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया. इस दौरान सीएम ने शिवपुरी, श्योपुर, गुना, दतिया समेत कई इलाकों में बाढ़ग्रस्त गांवों की स्थिति देखी. इसके बाद सीएम ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.

सीएम शिवराज ने किया बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा
सीएम शिवराज ने किया बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 5:58 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 7:09 PM IST

भोपाल/ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे किया. सीएम शिवराज ने बाढ़ प्रभावित गांवों और नदियों से घिरे गांवों का हवाई सर्वे किया. सीएम शिवराज ने श्योपुर, शिवपुरी, गुना, दतिया, भिंड, ग्वालियर के कई इलाकों के हवाई सर्वे किया और वहां के हालातों की जानकारी ली.

सीएम शिवराज ने किया बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा

श्योपुर, शिवपुरी, दतिया का किया दौरा

ग्वालियर पहुंचकर सीएम शिवराज ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान सीएम ने कहा कि दतिया, श्योपुर और शिवपुरी के बाढग्रस्त इलाकों का दौरा किया है. सीएम ने कहा कि कई इलाकों में धीरे-धीरे पानी उतरने लगा है. सीएम ने कहा कि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी दी है, ऐसे में अलर्ट रहने की जरूरत है. सीएम ने कहा कि प्रदेश के बाढ़ग्रस्त इलाकों में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

श्योपुर, शिवपुरी, दतिया का किया दौरा

4 हजार लोगों का किया रेस्क्यू

सीएम ने बताया कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे 4 हजार से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया है. लोगों को राहत कैंपों में पहुंचा दिया गया है. सीएम ने बताया कि राहत कैंपों में रहने वाले लोगों के खाने की व्यवस्था कर दी गई है. साथ ही बाढ़ का पानी उतरने के बाद नुकसान का सर्वे शुरू किया जाएगा है. सीएम ने कहा कि चंबल का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते भिंड, मुरैना के क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

22 गांव बाढ़ से घिरे

बता दें कि भारी बारिश से कई इलाकों में लोगों के हाल बेहाल है. शिवपुरी और श्योपुर में 22 गांव फिलहाल बाढ़ से घिरे हैं. शिवपुरी में वायुसेना के 3 हेलिकॉप्टर को रेस्क्यू के लिए लगाया गया है. अब तक 1000 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. एसडीईआरएफ (SDERF) की 70 टीमें और तीन एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं.

1171 गांव हुए प्रभावित

मध्य प्रदेश में बाढ़ से अब तक शिवपुरी(Shivpuri), श्योपुर(Sheopur) , दतिया(Datia), ग्वालियर(Gwalior), भिंड(Bhind) और रीवा(Rewa) के लगभग 1171 ग्राम प्रभावित हुए हैं. प्रदेश में कई जगहों पर वाटरलेबल बढ़ने के बाद बांधों के गेट खोलने से सैकड़ों गांव टापू बन चुके हैं. वहीं चंबल और पार्वती , बेतवा नदिया खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं.

भ्रष्टाचार के पुल: सिंध नदी पर एक-एक कर बहे 3 पुल, कांग्रेस ने गुणवत्ता पर उठाए सवाल

दतिया में 11 लोगों का रेस्क्यू

दतिया में लगातार बारिश होने के कारण तमाम नदियां उफान पर चल रही हैं. जिसके चलते जिले के अंतर्गत आने वाली बड़ौनी थाना क्षेत्र से निकली महुअर नदी उफान पर चल रही है, यहां लोगों के फंसे होने के कारण लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. यहां सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से 7 लोगों को बचाया गया है.

भोपाल/ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे किया. सीएम शिवराज ने बाढ़ प्रभावित गांवों और नदियों से घिरे गांवों का हवाई सर्वे किया. सीएम शिवराज ने श्योपुर, शिवपुरी, गुना, दतिया, भिंड, ग्वालियर के कई इलाकों के हवाई सर्वे किया और वहां के हालातों की जानकारी ली.

सीएम शिवराज ने किया बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा

श्योपुर, शिवपुरी, दतिया का किया दौरा

ग्वालियर पहुंचकर सीएम शिवराज ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान सीएम ने कहा कि दतिया, श्योपुर और शिवपुरी के बाढग्रस्त इलाकों का दौरा किया है. सीएम ने कहा कि कई इलाकों में धीरे-धीरे पानी उतरने लगा है. सीएम ने कहा कि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी दी है, ऐसे में अलर्ट रहने की जरूरत है. सीएम ने कहा कि प्रदेश के बाढ़ग्रस्त इलाकों में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

श्योपुर, शिवपुरी, दतिया का किया दौरा

4 हजार लोगों का किया रेस्क्यू

सीएम ने बताया कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे 4 हजार से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया है. लोगों को राहत कैंपों में पहुंचा दिया गया है. सीएम ने बताया कि राहत कैंपों में रहने वाले लोगों के खाने की व्यवस्था कर दी गई है. साथ ही बाढ़ का पानी उतरने के बाद नुकसान का सर्वे शुरू किया जाएगा है. सीएम ने कहा कि चंबल का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते भिंड, मुरैना के क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

22 गांव बाढ़ से घिरे

बता दें कि भारी बारिश से कई इलाकों में लोगों के हाल बेहाल है. शिवपुरी और श्योपुर में 22 गांव फिलहाल बाढ़ से घिरे हैं. शिवपुरी में वायुसेना के 3 हेलिकॉप्टर को रेस्क्यू के लिए लगाया गया है. अब तक 1000 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. एसडीईआरएफ (SDERF) की 70 टीमें और तीन एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं.

1171 गांव हुए प्रभावित

मध्य प्रदेश में बाढ़ से अब तक शिवपुरी(Shivpuri), श्योपुर(Sheopur) , दतिया(Datia), ग्वालियर(Gwalior), भिंड(Bhind) और रीवा(Rewa) के लगभग 1171 ग्राम प्रभावित हुए हैं. प्रदेश में कई जगहों पर वाटरलेबल बढ़ने के बाद बांधों के गेट खोलने से सैकड़ों गांव टापू बन चुके हैं. वहीं चंबल और पार्वती , बेतवा नदिया खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं.

भ्रष्टाचार के पुल: सिंध नदी पर एक-एक कर बहे 3 पुल, कांग्रेस ने गुणवत्ता पर उठाए सवाल

दतिया में 11 लोगों का रेस्क्यू

दतिया में लगातार बारिश होने के कारण तमाम नदियां उफान पर चल रही हैं. जिसके चलते जिले के अंतर्गत आने वाली बड़ौनी थाना क्षेत्र से निकली महुअर नदी उफान पर चल रही है, यहां लोगों के फंसे होने के कारण लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. यहां सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से 7 लोगों को बचाया गया है.

Last Updated : Aug 4, 2021, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.