भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रशासन एकेडमी में शिक्षा विभाग की एक कार्यशाला में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम के साथ ही उन्हें व्यावहारिक ज्ञान और व्यवसाय ज्ञान देने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा देने के साथ-साथ हमें शिक्षण संस्थानों पर भी ध्यान देना होगा. कोई भी शिक्षण संस्थान अपनी मनमानी न करें. इस पर भी सरकार की नजर होनी चाहिए.
मंथन 2021 से तैयार होगा चिकित्सा शिक्षा विभाग का रोडमैप
शिक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षा देना केवल सरकार का काम नहीं है. सरकारी शिक्षा पर्याप्त नहीं है. पुराने जमाने में भी इसके लिए समाज काम करता था. राज्य का नियंत्रण शिक्षा पर नहीं होता था. हम समाज के सहयोग से शिक्षा देने की व्यवस्था करेंगे और विद्या भारती जैसे संस्थानों का भरपूर सहयोग रहेगा.