ETV Bharat / state

इंसान तैयार करें, आतंकवादी नहीं: शिवराज की खरी खरी - Chief Minister Shivraj Singh Chauhan

प्रशासन एकेडमी में आयोजित शिक्षा विभाग की एक कार्यशाला में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमे बेहतर इंसान तैयार करना है, आतंकवादी नहीं.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 7:06 PM IST

Updated : Mar 5, 2021, 8:54 PM IST

भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रशासन एकेडमी में शिक्षा विभाग की एक कार्यशाला में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम के साथ ही उन्हें व्यावहारिक ज्ञान और व्यवसाय ज्ञान देने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा देने के साथ-साथ हमें शिक्षण संस्थानों पर भी ध्यान देना होगा. कोई भी शिक्षण संस्थान अपनी मनमानी न करें. इस पर भी सरकार की नजर होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
हमें बेहतर इंसान तैयार करना है, आतंकवादी नहीं
शिक्षा विभाग की कार्यशाला में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त लहजे में ऐसे शिक्षण संस्थानों पर निशाना साधा, जहां एक अलग विचारधारा को पोषण होता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी संस्थान जो चाहे वो पढ़ाए, ऐसा नहीं चलेगा. एक मर्यादा जरूर तय करनी पड़ेगी, क्योंकि हमको बेहतर इंसान तैयार करना है, आतंकवादी तैयार नहीं करना है. हमें उसके लिए दिशा-निर्देश देना जरूरी है, क्योंकि यह सरकार की ड्यूटी है. ऐसी स्वतंत्रता किसी को नहीं दी सकती कि कोई कुछ भी पढ़ाए. इसका अर्थ केवल अंकुश या नियंत्रण रखना नहीं है, बल्कि गलत दिशा में जाने वाले शिक्षण संस्थानों को रोकना भी सरकार की ड्यूटी है. हमें अपने फर्ज का निर्वहन करना होगा.

मंथन 2021 से तैयार होगा चिकित्सा शिक्षा विभाग का रोडमैप

शिक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षा देना केवल सरकार का काम नहीं है. सरकारी शिक्षा पर्याप्त नहीं है. पुराने जमाने में भी इसके लिए समाज काम करता था. राज्य का नियंत्रण शिक्षा पर नहीं होता था. हम समाज के सहयोग से शिक्षा देने की व्यवस्था करेंगे और विद्या भारती जैसे संस्थानों का भरपूर सहयोग रहेगा.

भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रशासन एकेडमी में शिक्षा विभाग की एक कार्यशाला में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम के साथ ही उन्हें व्यावहारिक ज्ञान और व्यवसाय ज्ञान देने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा देने के साथ-साथ हमें शिक्षण संस्थानों पर भी ध्यान देना होगा. कोई भी शिक्षण संस्थान अपनी मनमानी न करें. इस पर भी सरकार की नजर होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
हमें बेहतर इंसान तैयार करना है, आतंकवादी नहीं
शिक्षा विभाग की कार्यशाला में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त लहजे में ऐसे शिक्षण संस्थानों पर निशाना साधा, जहां एक अलग विचारधारा को पोषण होता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी संस्थान जो चाहे वो पढ़ाए, ऐसा नहीं चलेगा. एक मर्यादा जरूर तय करनी पड़ेगी, क्योंकि हमको बेहतर इंसान तैयार करना है, आतंकवादी तैयार नहीं करना है. हमें उसके लिए दिशा-निर्देश देना जरूरी है, क्योंकि यह सरकार की ड्यूटी है. ऐसी स्वतंत्रता किसी को नहीं दी सकती कि कोई कुछ भी पढ़ाए. इसका अर्थ केवल अंकुश या नियंत्रण रखना नहीं है, बल्कि गलत दिशा में जाने वाले शिक्षण संस्थानों को रोकना भी सरकार की ड्यूटी है. हमें अपने फर्ज का निर्वहन करना होगा.

मंथन 2021 से तैयार होगा चिकित्सा शिक्षा विभाग का रोडमैप

शिक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षा देना केवल सरकार का काम नहीं है. सरकारी शिक्षा पर्याप्त नहीं है. पुराने जमाने में भी इसके लिए समाज काम करता था. राज्य का नियंत्रण शिक्षा पर नहीं होता था. हम समाज के सहयोग से शिक्षा देने की व्यवस्था करेंगे और विद्या भारती जैसे संस्थानों का भरपूर सहयोग रहेगा.

Last Updated : Mar 5, 2021, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.