ETV Bharat / state

महिला ने उतारी CM की नजर, लाड़ली बहना योजना की प्रक्रिया देखने पहुंचे थे शिवराज

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों से बात की. इस मौके पर उन्होनें महिलाओं से कहा कि अगर जेब में पैसे हैं तो लोग इज्जत करते हैं. बता दें लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के 1 हजार रुपए देने की घोषणा की है जो सीधे महिलाओं के खाते में जाएगी.

Ladli Bahna scheme
महिला ने उतारी सीएम की नजर
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 8:51 PM IST

महिला ने उतारी सीएम की नजर

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के लिए भोपाल में बहनों से सीधा संवाद किया. इस दौरान कार्यक्रम में एक बहन ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की यह कहते हुए नजर उतारी कि उनके भाई को किसी की नजर न लगे. कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि पैसा है तो इज्जत है, पैसा नहीं है तो तुरंत नजरें बदल जाती है. इस योजना के तहत दिया जाने वाला पैसा बहनों की इज्जत बढ़ाएगा. सीएम ने भोपाल में अलग-अलग चार स्थानों पर योजना के लिए आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे.

सीएम ने भरवाए फार्म: कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के फार्म भरवाए और इसकी पूरी प्रक्रिया देखी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने महिलाओं के लिए बनाई गई योजनाओं को भी गिनाया. सीएम ने कहा कि उन्होंने पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया. संपत्ति खरीदने पर संपत्ति कर 1 प्रतिशत करने का फैसला किया. पीएम आवास योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले मकानों और पट्टों में भी पति और पत्नी दोनों का नाम रहेगा.

Also Read

लाड़ली बहना सेना बनेगी: कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि हर वार्ड में लाड़ली बहना सेना भी बनाई जाएगी. महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाना है और हर बहना को काम चालू कराना है. कार्यक्रम में महिलाओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान का तिलक लगाकर स्वागत किया. वहीं एक कार्यक्रम में एक बहन ने यह कहते हुए सीएम की नजर उतारी कि उनके भाई को किसी की नजर न लगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश भर में 1 करोड़ 19 लाख से ज्यादा महिलाओं ने अपने आवेदन जमा किए हैं. इस योजना में हर माह सरकार पात्र महिलाओं को 1 हजार की राशि हर माह खाते में डालेगी. आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से बीजेपी का ट्रंप कार्ड मानी जा रही इस योजना को लेकर कांग्रेस ने भी ऐलान किया है कि वह महिलाओं के 1500 रुपए हर माह राशि देगी.

महिला ने उतारी सीएम की नजर

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के लिए भोपाल में बहनों से सीधा संवाद किया. इस दौरान कार्यक्रम में एक बहन ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की यह कहते हुए नजर उतारी कि उनके भाई को किसी की नजर न लगे. कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि पैसा है तो इज्जत है, पैसा नहीं है तो तुरंत नजरें बदल जाती है. इस योजना के तहत दिया जाने वाला पैसा बहनों की इज्जत बढ़ाएगा. सीएम ने भोपाल में अलग-अलग चार स्थानों पर योजना के लिए आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे.

सीएम ने भरवाए फार्म: कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के फार्म भरवाए और इसकी पूरी प्रक्रिया देखी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने महिलाओं के लिए बनाई गई योजनाओं को भी गिनाया. सीएम ने कहा कि उन्होंने पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया. संपत्ति खरीदने पर संपत्ति कर 1 प्रतिशत करने का फैसला किया. पीएम आवास योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले मकानों और पट्टों में भी पति और पत्नी दोनों का नाम रहेगा.

Also Read

लाड़ली बहना सेना बनेगी: कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि हर वार्ड में लाड़ली बहना सेना भी बनाई जाएगी. महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाना है और हर बहना को काम चालू कराना है. कार्यक्रम में महिलाओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान का तिलक लगाकर स्वागत किया. वहीं एक कार्यक्रम में एक बहन ने यह कहते हुए सीएम की नजर उतारी कि उनके भाई को किसी की नजर न लगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश भर में 1 करोड़ 19 लाख से ज्यादा महिलाओं ने अपने आवेदन जमा किए हैं. इस योजना में हर माह सरकार पात्र महिलाओं को 1 हजार की राशि हर माह खाते में डालेगी. आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से बीजेपी का ट्रंप कार्ड मानी जा रही इस योजना को लेकर कांग्रेस ने भी ऐलान किया है कि वह महिलाओं के 1500 रुपए हर माह राशि देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.