भोपाल |आज दुनिया भर में विश्व पशु दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदेशवासियों से अपील की है कि पशुओं की रक्षा के लिए सभी को आगे आना चाहिए, यह भी इस पृथ्वी का एक अहम हिस्सा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विश्व पशु दिवस के अवसर पर कहा है कि यह पृथ्वी सभी के लिए है. केवल मनुष्य ही नहीं पशु-पक्षी, पेड़-पौधों से पृथ्वी की समग्रता पूर्ण होती है. पर्यावरण संतुलन के लिए भी पशुओं का अस्तित्व महत्वपूर्ण है.
मध्यप्रदेश पशुओं के कल्याण के लिए सक्रिय
सीएम ने कहा है कि राज्य शासन पशुओं के कल्याण और संरक्षण की दिशा में निरंतर सक्रिय है .पशुपालन विभाग द्वारा संचालित पशु चिकित्सालयों में सुविधाओं का विस्तार और वन विभाग द्वारा कठिन परिस्थितियों में पशुओं की देखभाल तथा उनके उपचार के लिए किए जा रहे प्रयास इसके प्रतीक हैं. स्वयंसेवी संस्थाएं भी पशुओं की देखभाल में सक्रिय हैं .
आज भोपाल में कई जगह होंगे कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने कहा है कि पशुओं के प्रति संवदेनशीलता, सहानुभूति और सहृदयता आवश्यक है. राज्य शासन द्वारा इस दिशा में जागरूकता के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि 4 अक्टूबर को विश्व पशु दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर प्रदेश के सभी नेशनल पार्क एवं भोपाल स्थित वन विहार में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.