ETV Bharat / state

सीएम शिवराज ने एनर्जी स्वराज यात्रा को किया रवाना, चेतन सोलंकी होंगे एमपी में सौर उर्जा के ब्रांड एंबेसडर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एनर्जी स्वराज यात्रा को रवाना किया, इस यात्रा के जरिए सौर गांधी के नाम से मशहूर प्रो.चेतन सोलंकी लोगों को जागरूक करेंगे.

cm shivraj
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 5:05 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 5:25 PM IST

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मिंटो हॉल से हरी झंडी दिखाकर एनर्जी स्वराज यात्रा बस को रवाना किया. ये यात्रा सोलर एनर्जी के क्षेत्र में काम कर रहे डॉ चेतन सोलंकी ने शुरू की है. एनर्जी स्वराज यात्रा देश के 28 राज्यों में करीब 20 लाख किलोमीटर का सफर तय करेगी. जिसमें देश में 20 साल से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने वाले प्रोफेशर चेतन सिंह सोलंकी जनता के बीच जाकर सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की अलख जगाएंगे. भोपाल के मिंटो हॉल में इसे लेकर प्रदर्शनी भी लगाई गई थी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान सोलर एनर्जी की बारीकियों को भी समझा.

सीएम शिवराज ने एनर्जी स्वराज यात्रा को किया रवाना

चेतन सोलंकी होंगे एमपी में सौर उर्जा के ब्रांड एंबेसडर-सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर पर्यावरण प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि, 2050 तक धरती के तापमान में काफी बढ़ोतरी हो सकती है, जिसके कारण जीवों के अस्तित्व पर बड़ा संकट खड़ा हो सकता है. शिवराज ने कहा, यदि धरती को बचाना है, तो पर्यावरण को बचाना होगा. शिवराज सिंह ने कहा, हम सूरज की उपासना करते हैं उनसे मिलने वाली ऊर्जा क्लीन होती है. सूर्य की एनर्जी से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता, इसलिए ऊर्जा के वैकल्पिक साधनों का प्रयोग बढ़ाना होगा. शिवराज ने कहा, सरकार ने साल 2010 में ऊर्जा विभाग बनाया था. साथ ही इसको लेकर नीमच में 135 मेगावाट और रीवा में 750 मेगावाट का सौर संयंत्र शुरू हो चुका है. वर्तमान में 5 हजार मेगावाट का उत्पादन भी शुरू हो चुका है. अब सरकार का लक्ष्य 2022 तक 10 हजार मेगावाट तक ले जाना है. इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आने वाले समय मे ओम्कारेश्वर में फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगेगा.

Energy Swaraj Yatra
एनर्जी स्वराज यात्रा

ये भी पढ़ें : जीवन को बचाना है तो सौर ऊर्जा की दिशा में काम करना होगा- चेतन सोलंकी

मिंटो हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में नवकरणीय ऊर्जा विभाग के मंत्री हरदीप सिंह डंग, विभाग के प्रमुख सचिव के अलावा बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे. इसके साथ ही कार्यक्रम में प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी के पिता, पत्नी और बेटियां मौजूद थीं. इस दौरान चेतन सिंह सोलंकी ने अपने जीवन के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि, मेरे हर फैसले में मेरे परिवार ने साथ दिया है. शायद यही वजह है कि, आज मैं सौर ऊर्जा के लिए काम कर पाया हूं और आने वाले 11 सालों में जो यात्रा करूंगा, वो भी परिवार के सहयोग के बिना संभव नहीं है.

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मिंटो हॉल से हरी झंडी दिखाकर एनर्जी स्वराज यात्रा बस को रवाना किया. ये यात्रा सोलर एनर्जी के क्षेत्र में काम कर रहे डॉ चेतन सोलंकी ने शुरू की है. एनर्जी स्वराज यात्रा देश के 28 राज्यों में करीब 20 लाख किलोमीटर का सफर तय करेगी. जिसमें देश में 20 साल से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने वाले प्रोफेशर चेतन सिंह सोलंकी जनता के बीच जाकर सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की अलख जगाएंगे. भोपाल के मिंटो हॉल में इसे लेकर प्रदर्शनी भी लगाई गई थी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान सोलर एनर्जी की बारीकियों को भी समझा.

सीएम शिवराज ने एनर्जी स्वराज यात्रा को किया रवाना

चेतन सोलंकी होंगे एमपी में सौर उर्जा के ब्रांड एंबेसडर-सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर पर्यावरण प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि, 2050 तक धरती के तापमान में काफी बढ़ोतरी हो सकती है, जिसके कारण जीवों के अस्तित्व पर बड़ा संकट खड़ा हो सकता है. शिवराज ने कहा, यदि धरती को बचाना है, तो पर्यावरण को बचाना होगा. शिवराज सिंह ने कहा, हम सूरज की उपासना करते हैं उनसे मिलने वाली ऊर्जा क्लीन होती है. सूर्य की एनर्जी से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता, इसलिए ऊर्जा के वैकल्पिक साधनों का प्रयोग बढ़ाना होगा. शिवराज ने कहा, सरकार ने साल 2010 में ऊर्जा विभाग बनाया था. साथ ही इसको लेकर नीमच में 135 मेगावाट और रीवा में 750 मेगावाट का सौर संयंत्र शुरू हो चुका है. वर्तमान में 5 हजार मेगावाट का उत्पादन भी शुरू हो चुका है. अब सरकार का लक्ष्य 2022 तक 10 हजार मेगावाट तक ले जाना है. इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आने वाले समय मे ओम्कारेश्वर में फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगेगा.

Energy Swaraj Yatra
एनर्जी स्वराज यात्रा

ये भी पढ़ें : जीवन को बचाना है तो सौर ऊर्जा की दिशा में काम करना होगा- चेतन सोलंकी

मिंटो हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में नवकरणीय ऊर्जा विभाग के मंत्री हरदीप सिंह डंग, विभाग के प्रमुख सचिव के अलावा बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे. इसके साथ ही कार्यक्रम में प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी के पिता, पत्नी और बेटियां मौजूद थीं. इस दौरान चेतन सिंह सोलंकी ने अपने जीवन के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि, मेरे हर फैसले में मेरे परिवार ने साथ दिया है. शायद यही वजह है कि, आज मैं सौर ऊर्जा के लिए काम कर पाया हूं और आने वाले 11 सालों में जो यात्रा करूंगा, वो भी परिवार के सहयोग के बिना संभव नहीं है.

Last Updated : Nov 26, 2020, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.