ETV Bharat / state

खराब मौसम के चलते सीएम का हवाई दौरा रहा अधूरा, अनूपपुर दौरा भी हुआ रद्द - एमपी बाढ़ अपडेट

प्रदेश में हुई भारी बारिश को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान हवाई दौरा करने निकले थे. लेकिन खराब मौसम की वजह से मुख्यमंत्री को बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने देशवासियों से अपील की है कि वह जनता जनार्दन को सुरक्षित रखने की पूरी कोशिश करेंगे.

CM Shivraj Singh Chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 8:19 PM IST

भोपाल। प्रदेश में भारी बारिश के बाद कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई है. जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह उच्च स्तरीय बैठक की. इसके बाद तुरंत हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए मुख्यमंत्री का कहना है कि वह होशंगाबाद नर्मदा नदी तक पहुंचे थे. लेकिन खराब मौसम के चलते आगे जाना संभव नहीं था, इसलिए हम वापस भोपाल लौट आए.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

सीएम शिवराज ने कहा कि मैं लगातार पल-पल की जानकारी ले रहा हूं और हम सभी मंत्रिमंडल के साथियों से बातचीत कर हमेशा जनता की सुरक्षा के लिए प्रयास करेंगे. 2 दिनों तक बारिश का हाई अलर्ट है, ऐसे में सभी लोगों से अपील भी करता हूं कि वह भी बाढ़ के दौरान किसी प्रकार की कोई रिस्क ना लें.

सुबह से हो रही लगातार तेज बारिश के चलते कई नदी नाले उफान पर हैं और लगभग सभी डैम भी लबालब भर चुके हैं. जिसके बाद से प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ के हालात हैं.

अनूपपुर का दौरा भी रद्द

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 30 अगस्त को अनूपपुर का दौरा था, लेकिन खराब मौसम होने की वजह से दौरा स्थगित कर दिया गया. आगामी कार्यक्रम की सूचना अलग से जारी की जाएगी.

भोपाल। प्रदेश में भारी बारिश के बाद कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई है. जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह उच्च स्तरीय बैठक की. इसके बाद तुरंत हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए मुख्यमंत्री का कहना है कि वह होशंगाबाद नर्मदा नदी तक पहुंचे थे. लेकिन खराब मौसम के चलते आगे जाना संभव नहीं था, इसलिए हम वापस भोपाल लौट आए.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

सीएम शिवराज ने कहा कि मैं लगातार पल-पल की जानकारी ले रहा हूं और हम सभी मंत्रिमंडल के साथियों से बातचीत कर हमेशा जनता की सुरक्षा के लिए प्रयास करेंगे. 2 दिनों तक बारिश का हाई अलर्ट है, ऐसे में सभी लोगों से अपील भी करता हूं कि वह भी बाढ़ के दौरान किसी प्रकार की कोई रिस्क ना लें.

सुबह से हो रही लगातार तेज बारिश के चलते कई नदी नाले उफान पर हैं और लगभग सभी डैम भी लबालब भर चुके हैं. जिसके बाद से प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ के हालात हैं.

अनूपपुर का दौरा भी रद्द

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 30 अगस्त को अनूपपुर का दौरा था, लेकिन खराब मौसम होने की वजह से दौरा स्थगित कर दिया गया. आगामी कार्यक्रम की सूचना अलग से जारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.