भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को टि्वटर की राजनीति न कर, जमीन की राजनीति कर ने की सलाह दी है. दरअसल कमलनाथ ट्विटर पर लगातार शिवराज सरकार पर हमले कर रहे हैं. लेकिन अब कमलनाथ शिवराज के निशाने पर आ गए हैं. शिवराज सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कमलनाथ को सलाह दी है कि वह यह संकल्प लें कि ट्विटर की राजनीति नहीं करेंगे, टि्वटर चलाना छोड़ देंगे.
उज्जैन में देश विरोधी नारों पर भी बोले मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि जो तालिबानी मानसिकता का समर्थन करेगा या राष्ट्र विरोधी गतिविधि करने का प्रयास करेगा, उसको कुचल दिया जाएगा. उज्जैन की घटना पर सख्त एक्शन लिया गया है. तालिबानी मानसिकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.
जारी होने से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई स्कूल शिक्षा विभाग की तबादला सूची
बाढ़ से हुए नुकसान का हो रहा आकलन
सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि लगातार सर्वे किया जा रहा है. लेकिन अभी कहना मुश्किल है कि कितना नुकसान हुआ है. जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनको मकान बना कर दिया जाएगा. पूरी क्षति का आकलन लगाने में अभी समय लगेगा. वहीं टूटे हुए पुलों को बनाने में भी समय लगेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ रोज सवेरे एक ट्वीट फटकारते हैं, ट्वीट फटकारने के अलावा उनको कोई काम तो है नहीं.