भोपाल। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव है. पश्चिम बंगाल,तमिलनाडू,असम,केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव हैं. चुनावी सभा को संबोधित करने सीएम शिवराज असम के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सर्वानंद सोनवाल के पक्ष में असम के डिब्रूगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.
जिन्ना के रास्ते पर चल रहे राहुल
सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी महात्मा गांधी के रास्ते पर नहीं चल रहे बल्कि वे तो जिन्ना के रास्ते पर चल रहे हैं. लिहाजा जिन्ना का रास्ता ना तो असम की जनता स्वीकार करेगी और ना ही हिंदूस्तान की जनता स्वीकार करेगी.
राहुल गांधी की ट्यूबलाइट देरी से जलती है- CM
समुद्र में कूदने के बाद राहुल को आया मतस्य विभाग का ख्याल
सीएम ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में ऐसे नेता हैं, जिन्हें पता ही नहीं कि देश में क्या चल रहा है. सीएम ने कहा कि राहुल जी एक बार समुद्र में कूंद गए, बाहर निकले तो बोले कि देश में एक मत्स्य मंत्रालय होना चाहिए! उनकी ट्यूबलाइट हमेशा बाद में ही जलती है. उन्हें पता ही नहीं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही इस मंत्रालय का गठन कर चुके हैं. जो पार्टी दिशाहीन हो गई है, वह क्या देश का विकास करेगी.
कांग्रेस ने स्वतंत्रता सेनानियों को नहीं दिया सम्मान
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि असम को कभी कांग्रेस ने सम्मान नहीं दिया. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गोपीनाथ बोरदोलोई को अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत रत्न देकर सम्मानित किया था. नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने असम की पहचान भूपेन हजारिका को भारत रत्न से सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस आज बदरुद्दीन अजमल का सम्मान कर रही है और तरुण गोगोई का अपमान कर रही है.