ETV Bharat / state

कमलनाथ के नालायक कहने पर बोले CM शिवराज, 'जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी' - Shivraj retaliation on statement of Kamal Nath

फसल बीमा की राशि पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी सरकार किसानों की फसल बीमा राशि भी खा गयी थी.

CM Shivraj Singh Chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 2:27 PM IST

भोपाल। फसल बीमा की राशि के मुद्दे पर सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ आमने-सामने हैं. एक तरफ कमलनाथ फसल बीमा का प्रीमियम कांग्रेस सरकार द्वारा दिए जाने की बात कह रहे हैं, तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार फसल बीमा की राशि तक खा गई. वही कमलनाथ द्वारा उनके नालायक कहे जाने पर सीएम ने कहा कि अगर उन्हें मुझे नालायक कहने से संतुष्टि मिलती है तो वो बोलकर प्रसन्न हो, मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है.

सीएम शिवराज ने कमलनाथ सरकार पर लगाया आरोप

फसल बीमा योजना की राशि को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहले कमलनाथ बताए कि उन्होंने फसल बीमा की 2200 करोड़ रुपए की प्रीमियम राशि क्यों जमा नहीं कराई थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की वापसी के कारण ही अभी किसानों को उनका पैसा मिल सका है. हमने सभी किसानों का पूरा पैसा उन्हें दिया है.

कमलनाथ के बयान पर शिवराज का पलटवार

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ग्वालियर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसपर पलटवार करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी'. शिवराज सिंह ने कहा कि मैंने तो कभी किसी को नालायक नहीं कहा है, उन्होंने तो पहले भी मुझे नालायक कह दिया था, प्रदेश की जनता जानती है कि मैं कैसा हूं.

भोपाल। फसल बीमा की राशि के मुद्दे पर सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ आमने-सामने हैं. एक तरफ कमलनाथ फसल बीमा का प्रीमियम कांग्रेस सरकार द्वारा दिए जाने की बात कह रहे हैं, तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार फसल बीमा की राशि तक खा गई. वही कमलनाथ द्वारा उनके नालायक कहे जाने पर सीएम ने कहा कि अगर उन्हें मुझे नालायक कहने से संतुष्टि मिलती है तो वो बोलकर प्रसन्न हो, मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है.

सीएम शिवराज ने कमलनाथ सरकार पर लगाया आरोप

फसल बीमा योजना की राशि को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहले कमलनाथ बताए कि उन्होंने फसल बीमा की 2200 करोड़ रुपए की प्रीमियम राशि क्यों जमा नहीं कराई थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की वापसी के कारण ही अभी किसानों को उनका पैसा मिल सका है. हमने सभी किसानों का पूरा पैसा उन्हें दिया है.

कमलनाथ के बयान पर शिवराज का पलटवार

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ग्वालियर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसपर पलटवार करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी'. शिवराज सिंह ने कहा कि मैंने तो कभी किसी को नालायक नहीं कहा है, उन्होंने तो पहले भी मुझे नालायक कह दिया था, प्रदेश की जनता जानती है कि मैं कैसा हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.