ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना बंद होगी या नहीं, जानिए क्या बोले सीएम डॉ. मोहन यादव - जनहितैषी योजनाएं नहीं बंद होंगी

मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना के बलबूते बीजेपी ने सरकार बनाई. इसके बाद विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण में लाड़ली बहना योजना का जिक्र नहीं किया गया. इसके बाद विपक्ष हमलावर हो गया. अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साफ किया कि लाड़ली बहना योजना सहित कोई भी जनहितैषी योजना बंद नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के लिए धनराशि की कोई कमी भी नहीं आएगी.

CM Mohan Yadav said in MP Assembly
लाड़ली बहना योजना सहित कोई भी जनहितैषी योजना बंद नहीं होगी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 6:36 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 7:14 PM IST

लाड़ली बहना योजना सहित कोई भी जनहितैषी योजना बंद नहीं होगी

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साफ किया कि है कि लोग भ्रम न फैलाएं. पिछली बीजेपी सरकार में चल रही कोई भी योजना बंद नहीं होगी. इन योजनाओं के लिए सरकार के पास धनराशि की कमी नहीं है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया की 7 पवित्रतम नगरी में से एक नगरी अवन्तिका है. हमारा सौभाग्य है कि ऐसी नगरी के हम निवासी हैं. मैं वहां से आता हूं जिसका कभी अंत नहीं हुआ. ऐसी अवन्तिका नगरी के मिल मजदूर परिवार के बालक को भारतीय जनता पार्टी ने मौका दिया. भारतीय जनता पार्टी ने एक गरीब परिवार के बच्चे को लाकर मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचाया.

विधानसभा में सीएम मोहन यादव की स्पीच

भारतीय लोकतंत्र का महत्व बताया : मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लोकतंत्र की ये खूबसूरती है. न केवल मैं बल्कि वर्तमान लोकतंत्र गौरवान्वित होगा, जिसमें एक चाय बेचने वाले को देश का प्रधानमंत्री बनाते हैं और एक मिल मजदूर परिवार के बेटे को मुख्यमंत्री बनाते हैं. कांग्रेस के पास इसका अभाव है. कांग्रेस इस मामले में केवल एक धनी परिवार वो भी जिसके कपड़े भी प्रेस करने के लिए लंदन जाते हैं. उस परिवार के लोग गरीबों की क्या बात करेंगे, क्या समझेंगे ? हम अहंकारी नहीं हैं. हम उस विनम्रता के सेवक हैं, जिसके माध्यम से भविष्य की नई इमारत खड़ी करने के लिए निकले और हम उन सबका सहयोग लें.

ALSO READ:

अब पटवारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे : मुख्मयंत्री ने कहा कि हम और आप 5 साल की बात करेंगे. राज्य सरकार होती है मूलभूत सुविधाओं के लिए. हम उस पर भी काम कर रहे हैं लेकिन अपने प्रदेश का मान, देश का मान और भारतीय सनातन संस्कृति का मान दुनिया में बढ़े, इसके लिए भी काम करने की आवश्यकता है. हमारे पाठ्यक्रम से विक्रमादित्य का हिस्सा गायब कर दिया गया. नई शिक्षा नीति को लेकर 1837 में लॉर्ड मैकाले ने जो गलती की, कांग्रेस ने उसे दुरुस्त करने का काम नहीं किया. सीएम ने कहा कि रजिस्ट्री करने के बाद पटवारी के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. 1 जनवरी से ऐसी व्यवस्था की गई है. अव्यवस्था को हमने खत्म किया है. रजिस्ट्री करने के बाद अब नागरिकों को पटवारी के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है.

लाड़ली बहना योजना सहित कोई भी जनहितैषी योजना बंद नहीं होगी

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साफ किया कि है कि लोग भ्रम न फैलाएं. पिछली बीजेपी सरकार में चल रही कोई भी योजना बंद नहीं होगी. इन योजनाओं के लिए सरकार के पास धनराशि की कमी नहीं है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया की 7 पवित्रतम नगरी में से एक नगरी अवन्तिका है. हमारा सौभाग्य है कि ऐसी नगरी के हम निवासी हैं. मैं वहां से आता हूं जिसका कभी अंत नहीं हुआ. ऐसी अवन्तिका नगरी के मिल मजदूर परिवार के बालक को भारतीय जनता पार्टी ने मौका दिया. भारतीय जनता पार्टी ने एक गरीब परिवार के बच्चे को लाकर मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचाया.

विधानसभा में सीएम मोहन यादव की स्पीच

भारतीय लोकतंत्र का महत्व बताया : मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लोकतंत्र की ये खूबसूरती है. न केवल मैं बल्कि वर्तमान लोकतंत्र गौरवान्वित होगा, जिसमें एक चाय बेचने वाले को देश का प्रधानमंत्री बनाते हैं और एक मिल मजदूर परिवार के बेटे को मुख्यमंत्री बनाते हैं. कांग्रेस के पास इसका अभाव है. कांग्रेस इस मामले में केवल एक धनी परिवार वो भी जिसके कपड़े भी प्रेस करने के लिए लंदन जाते हैं. उस परिवार के लोग गरीबों की क्या बात करेंगे, क्या समझेंगे ? हम अहंकारी नहीं हैं. हम उस विनम्रता के सेवक हैं, जिसके माध्यम से भविष्य की नई इमारत खड़ी करने के लिए निकले और हम उन सबका सहयोग लें.

ALSO READ:

अब पटवारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे : मुख्मयंत्री ने कहा कि हम और आप 5 साल की बात करेंगे. राज्य सरकार होती है मूलभूत सुविधाओं के लिए. हम उस पर भी काम कर रहे हैं लेकिन अपने प्रदेश का मान, देश का मान और भारतीय सनातन संस्कृति का मान दुनिया में बढ़े, इसके लिए भी काम करने की आवश्यकता है. हमारे पाठ्यक्रम से विक्रमादित्य का हिस्सा गायब कर दिया गया. नई शिक्षा नीति को लेकर 1837 में लॉर्ड मैकाले ने जो गलती की, कांग्रेस ने उसे दुरुस्त करने का काम नहीं किया. सीएम ने कहा कि रजिस्ट्री करने के बाद पटवारी के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. 1 जनवरी से ऐसी व्यवस्था की गई है. अव्यवस्था को हमने खत्म किया है. रजिस्ट्री करने के बाद अब नागरिकों को पटवारी के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है.

Last Updated : Dec 21, 2023, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.