भोपाल। सीएम कमलनाथ ने मंत्रालय में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लोगो और मेस्कॉट का अनावरण किया. यह प्रतियोगिता 9 से 13 दिसम्बर तक भोपाल में आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता में 16 खेल विधाओं में 23 राज्यों के लगभग पांच हजार खिलाड़ी और सहयोगी अधिकारी भाग लेंगे. सीएम कमलनाथ ने खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन और इसमें भाग ले रहे प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी.
इस आयोजन में सीएम कमलनाथ को राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को दिए जाने वाला स्टोल भेंट किया गया. यह स्टोल चंदेरी के बुनकरों द्वारा विशेष रूप से तैयार किया गया है. इस अवसर पर मुख्य सचिव एस.आर.मोहन्ती, प्रमुख सचिव आदिम जाति कल्याण दीपाली रस्तोगी और विभागीय अधिकारी मौजूद थे.