भोपाल । कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया से अनबन की खबरों के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मेरी किसी से कोई नाराजगी नहीं है. कमलनाथ ने कहा कि जब मैं शिवराज सिंह चौहान से नाराज नहीं होता तो ज्योतिरादित्य से कैसी नाराजगी. हालांकि विपक्षी नेता के साथ नाम जोड़े जाने के बयान के सियासी पंडित कुछ और मायने निकाल रहे हैं. माना जा रहा है कि प्रदेश के शीर्ष नेताओं के बीच सब कुछ ठीक नहीं है.
सीएम कमलनाथ ने लगाया अटकलों पर विराम
दोनों नेताओं के बीच चल रही नाराजगी को लेकर आज मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल किया गया कि क्या सिंधिया और आपके बीच विवाद चल रहा है, तो मुख्यमंत्री ने पूछा कि कैसा विवाद. जब सिंधिया को लेकर उनकी नाराजगी के बारे में पूछा गया तो कमलनाथ ने कहा कि मैं किसी से नाराज नहीं होता. जब मैं शिवराज से नाराज नहीं हूं तो सिंधिया से कैसी नाराजगी.
ये भी पढ़ें:- 'महाराज' को मिला कमलनाथ के 'सेनापतियों' का साथ, कहा- 'सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी पूरी कांग्रेस'
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्या कहा था ?
पिछले दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान दिया था कि अगर चुनावी वादे पूरे नहीं हुए तो प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे. सिंधिया के इस बयान ने राजनीति का पारा चढ़ा दिया था. वहीं सिंधिया के बयान पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उन्हें सड़कों पर उतरना हैं तो उतर जाएं.