भोपाल। सीएम कमलनाथ ने दिल्ली यात्रा के दौरान आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. सीएम कमलनाथ ने 10 हजार करोड़ रुपए की राहत राशि दिए जाने की मांग की है. सीएम ने गृह मंत्री को बताया कि प्रदेश में अतिवृष्टि और बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है.
सीएम कमलनाथ ने मुलाकात के दौरान गृहमंत्री को बताया कि प्रदेश में 3000 करोड़ का इंफ्रास्ट्रक्चर डैमेज हुआ है. उन्होंने सड़कों के लिए 1671 करोड़ के साथ ही प्रदेश आपदा फंड के लिए 6671 करोड़ रुपए की राशि केंद्र से मांगी है. सीएम ने केंद्र सरकार से पिछले वर्षों की जो राशि केंद्र सरकार ने नहीं दी है उसे भी देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री से मांग की है.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान के लिए सीएम कमलनाथ इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. सीएम ने केंद्र सरकार को 16000 करोड़ रुपए की राहत राशि की डिमांड की थी.