ETV Bharat / state

सियासी घमासान के बीच सीएम कमलनाथ का बयान, कहा- माफिया के साथ मिलकर बीजेपी की साजिश

बीजेपी द्वारा कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने की कोशिश के बीच सीएम कमलनाथ ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि भाजपा माफियाओं के साथ मिलकर कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा है कि माफियाओं के साथ षड्यंत्र रचकर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है.

CM Kamal Nath
सीएम कमलनाथ
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 4:31 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 7:04 PM IST

भोपाल। बीजेपी द्वारा कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने की कोशिश के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपना बयान जारी किया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि भाजपा माफियाओं के साथ मिलकर कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार द्वारा भूमाफिया, संगठित अपराध माफिया, नकली दवाओं के व्यापार और शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जो चलाया जा रहा है. जो भाजपा के 15 साल के राज्य में पनपा था. इससे परेशान होकर माफियाओं के साथ षड्यंत्र रचकर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है.

सीएम कमलनाथ ने कहा माफिया के साथ मिलकर बीजेपी की साजिश है 'हॉर्स ट्रेडिंग'

सीएम कमलनाथ ने कहा कि हमने हर बार बहुमत सिद्ध किया है और भाजपा को हर बार मुंह की खानी पड़ी है. भाजपा के मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे. मध्यप्रदेश की जनता को इन माफियाओं से मुक्त कराने और प्रदेश को माफिया मुक्त बनाने का अभियान भाजपा को रास नहीं आ रहा है. इन माफियाओं के धनबल के दम पर वो साजिश कर अलोकतांत्रिक तरीके से सत्ता में आने के मंसूबे पाल रही है. भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है, उनका विश्वास साजिश, षड़यंत्र और धनबल में है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि भाजपा को भय है कि किसानों की कर्ज माफी बेरोजगार को रोजगार देने की कोशिश है. प्रदेश में बढ़ता निवेश लोगों की आस्थाओं के सम्मान में उनका जनाधार निरंतर खिसक रहा है. वह भयभीत है कि आने वाले 5 साल में कांग्रेस सरकार अपनी उपलब्धियों से जनता का विश्वास फिर से हासिल कर लेगी. हमने यह साबित कर दिया है कि यह घोषणाओं की सरकार नहीं है, काम करने वाली सरकार है.

सीएम कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पास पूरा बहुमत है. यह हमने विधानसभा में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव में और बजट को पारित कराने में साबित किया है. भाजपा को हर बार मुंह की खानी पड़ी है. हर बार की तरह इस बार भी भाजपा के मंसूबे मुंगेरीलाल के सपने की तरह साबित होंगे. भाजपा ने गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा सहित कई राज्यों में लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों की हत्या करने का काम किया है. उसी कड़ी में प्रदेश में भी यही दोहराने की कोशिश कर रही है.

भोपाल। बीजेपी द्वारा कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने की कोशिश के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपना बयान जारी किया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि भाजपा माफियाओं के साथ मिलकर कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार द्वारा भूमाफिया, संगठित अपराध माफिया, नकली दवाओं के व्यापार और शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जो चलाया जा रहा है. जो भाजपा के 15 साल के राज्य में पनपा था. इससे परेशान होकर माफियाओं के साथ षड्यंत्र रचकर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है.

सीएम कमलनाथ ने कहा माफिया के साथ मिलकर बीजेपी की साजिश है 'हॉर्स ट्रेडिंग'

सीएम कमलनाथ ने कहा कि हमने हर बार बहुमत सिद्ध किया है और भाजपा को हर बार मुंह की खानी पड़ी है. भाजपा के मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे. मध्यप्रदेश की जनता को इन माफियाओं से मुक्त कराने और प्रदेश को माफिया मुक्त बनाने का अभियान भाजपा को रास नहीं आ रहा है. इन माफियाओं के धनबल के दम पर वो साजिश कर अलोकतांत्रिक तरीके से सत्ता में आने के मंसूबे पाल रही है. भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है, उनका विश्वास साजिश, षड़यंत्र और धनबल में है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि भाजपा को भय है कि किसानों की कर्ज माफी बेरोजगार को रोजगार देने की कोशिश है. प्रदेश में बढ़ता निवेश लोगों की आस्थाओं के सम्मान में उनका जनाधार निरंतर खिसक रहा है. वह भयभीत है कि आने वाले 5 साल में कांग्रेस सरकार अपनी उपलब्धियों से जनता का विश्वास फिर से हासिल कर लेगी. हमने यह साबित कर दिया है कि यह घोषणाओं की सरकार नहीं है, काम करने वाली सरकार है.

सीएम कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पास पूरा बहुमत है. यह हमने विधानसभा में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव में और बजट को पारित कराने में साबित किया है. भाजपा को हर बार मुंह की खानी पड़ी है. हर बार की तरह इस बार भी भाजपा के मंसूबे मुंगेरीलाल के सपने की तरह साबित होंगे. भाजपा ने गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा सहित कई राज्यों में लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों की हत्या करने का काम किया है. उसी कड़ी में प्रदेश में भी यही दोहराने की कोशिश कर रही है.

Last Updated : Mar 4, 2020, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.