ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर CM कमलनाथ ने की सावधानी बरतने की अपील - bhopal news

कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सावधानी बरतने की अपील की है, साथ ही कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी की जा रही है.

corona virus
कोरोना वायरस से सावधान
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 8:11 AM IST

Updated : Feb 12, 2020, 9:45 AM IST

भोपाल। कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनता से सावधानी बरतने की अपील की है. राजधानी भोपाल में अब तक कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन प्रदेश सरकार भी इस संक्रमण को रोकने के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर काम कर रही है, कोरोना वायरस लगातार अपने पांव पसार रहा है, एशियाई देशों में धीरे-धीरे इसका संक्रमण फैलने लगा है. प्रदेश सरकार ने जन जागरूकता के अलावा सभी शासकीय अस्पतालों में भी कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी की है तो वहीं सीएम कमलनाथ ने भी जनता से सावधानी बरतने की अपील की है.

कोरोना वायरस से सावधान

विश्व स्वास्थ्य संगठन नो वेल कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय जन-स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है. वैसे तो मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है, फिर भी डब्लूएचओ की सलाह पर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है.

राज्य-स्तरीय कॉल सेन्टर 104 स्थापित

स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित सभी विभागों को इसके बचाव एवं सावधानी के बारे में सभी आवश्यक उपाय तुरंत किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना वायरस बीमारी संबंधी जानकारी/सूचना आदि के लिए राज्य स्तर पर कॉल सेन्टर 104 स्थापित किया गया है. कॉल सेंटर में 30 ऑपरेटर्स कार्यरत हैं, सभी को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था

प्रदेश में चीन से आने वाले यात्रिओं के लिए एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय विमानों से आने वाले यात्रियों से स्व-घोषणा-पत्र भी भरवाए जा रहे हैं. विदेश मंत्रालय की सूचना पर चीन से आने वाले यात्रियों की निगरानी की जा रही है.

सभी जिला चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड

प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालय में 2 से 6 बिस्तर और सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में 10-10 बिस्तर वाले आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. टर्शिअरी केयर के लिए निजी चिकित्सालयों की सेवाएं भी ली जाएंगी. एम्स और मेडिकल कॉलेज में राज्य-स्तरीय नोडल अधिकारी बनाए गए हैं. अस्पतालों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. जिला सर्विलांस अधिकारी और जिला एपिडिमियोलॉजिस्ट को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

चीन और प्रभावित देशों से आए यात्रियों की पहचान

प्रदेश में चीन और प्रभावित देशों से आए यात्रियों की पहचान के लिए होटल एसोसिएशन और पर्यटन विभाग से समन्वय कर कार्रवाई की जा रही है. होटल में रुके यात्रियों की भी पहचान की जा रही है. सांची स्तूप के पास विदेशी पर्यटकों की जांच की जा रही है, जबकि केमिस्ट एसोसिएशन के माध्यम से आमजन के लिए मास्क आदि की व्यवस्था की जा रही है.

145 व्यक्ति होम आइसोलेशन में

चीन और अन्य संक्रमित देशों से आने वाले यात्रियों का उनके घर पर ही आइसोलेशन किए जाने और स्वास्थ्य संबंधी जांच के निर्देश जारी किए गए हैं. प्रदेश में ऐसे 151 व्यक्ति चिह्नित किए गए हैं, जिनमें से अभी 145 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं. प्रदेश में 13 संदिग्ध मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनमें 2 मरीज भोपाल एम्स और जिला अस्पताल विदिशा में भर्ती हैं. इन सभी मरीजों के सैम्पल पुणे लैब में भेजे गये थे, जिनकी परीक्षण रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.

25 देशों में 37558 पॉजिटिव मामले

अभी तक विश्व के 25 देशों प्रमुखत: चीन, जापान, थाइलैंड, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, वियतनाम, साउथ कोरिया, जर्मनी, मलेशिया, यूएसए और हॉंगकॉंग में इसके कुल 37 हजार 558 पॉजिटिव प्रकरण पाए गए हैं. इनमें 813 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. चीन में इसके 37 हजार 251 प्रकरण पॉजीटिव पाए गए हैं, इनमें 812 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. भारत में अभी तक इसके 3 मरीज सिर्फ केरल राज्य में पाए गए हैं.

भोपाल। कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनता से सावधानी बरतने की अपील की है. राजधानी भोपाल में अब तक कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन प्रदेश सरकार भी इस संक्रमण को रोकने के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर काम कर रही है, कोरोना वायरस लगातार अपने पांव पसार रहा है, एशियाई देशों में धीरे-धीरे इसका संक्रमण फैलने लगा है. प्रदेश सरकार ने जन जागरूकता के अलावा सभी शासकीय अस्पतालों में भी कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी की है तो वहीं सीएम कमलनाथ ने भी जनता से सावधानी बरतने की अपील की है.

कोरोना वायरस से सावधान

विश्व स्वास्थ्य संगठन नो वेल कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय जन-स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है. वैसे तो मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है, फिर भी डब्लूएचओ की सलाह पर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है.

राज्य-स्तरीय कॉल सेन्टर 104 स्थापित

स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित सभी विभागों को इसके बचाव एवं सावधानी के बारे में सभी आवश्यक उपाय तुरंत किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना वायरस बीमारी संबंधी जानकारी/सूचना आदि के लिए राज्य स्तर पर कॉल सेन्टर 104 स्थापित किया गया है. कॉल सेंटर में 30 ऑपरेटर्स कार्यरत हैं, सभी को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था

प्रदेश में चीन से आने वाले यात्रिओं के लिए एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय विमानों से आने वाले यात्रियों से स्व-घोषणा-पत्र भी भरवाए जा रहे हैं. विदेश मंत्रालय की सूचना पर चीन से आने वाले यात्रियों की निगरानी की जा रही है.

सभी जिला चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड

प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालय में 2 से 6 बिस्तर और सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में 10-10 बिस्तर वाले आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. टर्शिअरी केयर के लिए निजी चिकित्सालयों की सेवाएं भी ली जाएंगी. एम्स और मेडिकल कॉलेज में राज्य-स्तरीय नोडल अधिकारी बनाए गए हैं. अस्पतालों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. जिला सर्विलांस अधिकारी और जिला एपिडिमियोलॉजिस्ट को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

चीन और प्रभावित देशों से आए यात्रियों की पहचान

प्रदेश में चीन और प्रभावित देशों से आए यात्रियों की पहचान के लिए होटल एसोसिएशन और पर्यटन विभाग से समन्वय कर कार्रवाई की जा रही है. होटल में रुके यात्रियों की भी पहचान की जा रही है. सांची स्तूप के पास विदेशी पर्यटकों की जांच की जा रही है, जबकि केमिस्ट एसोसिएशन के माध्यम से आमजन के लिए मास्क आदि की व्यवस्था की जा रही है.

145 व्यक्ति होम आइसोलेशन में

चीन और अन्य संक्रमित देशों से आने वाले यात्रियों का उनके घर पर ही आइसोलेशन किए जाने और स्वास्थ्य संबंधी जांच के निर्देश जारी किए गए हैं. प्रदेश में ऐसे 151 व्यक्ति चिह्नित किए गए हैं, जिनमें से अभी 145 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं. प्रदेश में 13 संदिग्ध मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनमें 2 मरीज भोपाल एम्स और जिला अस्पताल विदिशा में भर्ती हैं. इन सभी मरीजों के सैम्पल पुणे लैब में भेजे गये थे, जिनकी परीक्षण रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.

25 देशों में 37558 पॉजिटिव मामले

अभी तक विश्व के 25 देशों प्रमुखत: चीन, जापान, थाइलैंड, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, वियतनाम, साउथ कोरिया, जर्मनी, मलेशिया, यूएसए और हॉंगकॉंग में इसके कुल 37 हजार 558 पॉजिटिव प्रकरण पाए गए हैं. इनमें 813 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. चीन में इसके 37 हजार 251 प्रकरण पॉजीटिव पाए गए हैं, इनमें 812 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. भारत में अभी तक इसके 3 मरीज सिर्फ केरल राज्य में पाए गए हैं.

Last Updated : Feb 12, 2020, 9:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.