भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार हो रहे अपराधों को रोकने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. सीएम ने पत्र लिखकर 880 करोड़ रुपए के बजट की मांग की है. राज्य सरकार ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है.
क्या है पूरा मामला
- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा.
- सीएम कमलनाथ ने प्रदेश में लगातार हो रहे अपराध को रोकने के लिए पत्र लिखा.
- कमलनाथ ने पत्र में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हो रहे अपराध को एक संवेदनशील मुद्दा बताया है.
- पत्र में सीएम ने 880 करोड़ रुपए के बजट की मांग की है.
- राज्य सरकार ने अपराध रोकने के लिए एक सेटअप प्रस्ताव तैयार किया है.
- जांच अधिकारी, कानूनी सलाहकार अभियोजक और काउंसलर के अलावा डीएनए लैब और मोबाइल फोन की टीम शामिल होगी.
- अपराध को रोकने के लिए सीएम ने एक सेल के गठन करने की बात कही है.
- सेल के लिए तकनीकी रूप से कुशल मानव संसाधन, गस्ती वाहनों और कार्यालय भवन की आवश्यकता की भी बात कही है.