भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस में जल्द ही बड़े बदलाव नजर आने वाले हैं. चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक में हार पर मंथन के साथ-साथ संगठन के कामकाज पर भी चर्चा हुई है. कोर कमेटी ने तय किया है कि सरकार का फोकस जहां वचन पत्र के वचन निभाने पर होगा, वहीं संगठन का फोकस बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती पहुंचाना होगा. माना जा रहा है कि कांग्रेस में सबसे पहले संगठनात्मक बदलाव करने पर ही विचार किया जा रहा है.
कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि कोर कमेटी की बैठक में सारे मंथन और चर्चाओं के बाद बहुत सारे निर्णय लिए गए हैं. इस बैठक में सीएम कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव सहित सभी बड़े नेता मौजूद थे. उन्होंने बताया कि कांग्रेस जो वचन पत्र लेकर आए थी, उन वचनों को कैसे पूरा करना है सबसे पहली प्राथमिकता सरकार की यही है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश समूचित विकास की तरफ बढ़े सरकार इसी पर सबसे ज्यादा फोकस करेगी.
प्रदेश के अंदर नई इंडस्ट्री लाने के लिए मुख्यमंत्री ने जो वचन दिया था, उस पर जल्द अमल किया जाएगा. साथ ही संगठन में एक नया स्वरूप, नई ताकत और नए सृजन के साथ जनता के बीच में जाने के लिए एक नया स्वरूप दिखाई देगा. मध्य प्रदेश के अंदर कांग्रेस की नीतियां, गांधीवादी सोच और प्रदेश के विकास के लिए जो सोच है, वह कैसे पल्लवित हो और कैसे प्रदेश को आगे बढ़ाएं, यह आने वाले समय में आपको नजर आएगा.
लोकसभा की हार में बूथ स्तर पर कांग्रेस की कमजोरी पर कोर कमेटी में हुए मंथन को पर दुर्गेश शर्मा का कहना है कि बूथ स्तर पर और मंडल स्तर पर हमारा संगठन अच्छा बना हुआ है. विधानसभा चुनाव में हमारे बूथ स्तर के संगठन ने अच्छा काम किया था. जिसके चलते हमे जीत मिली थी. उसी संगठन ने लोकसभा में भी काम किया. लेकिन परिस्थितियां विधानसभा की अपेक्षा लोकसभा में विपरीत रही, इसलिए आशा जनक परिणाम नहीं आए. कोर कमेटी में चर्चा हो चुकी है कि संगठन को कैसे सुदृढ़ करना है, उस पर निर्णय लिए जा चुके हैं. आने वाले समय में जमीन पर आपको संगठन मजबूती से नजर आएगा.