भोपाल । गृह निर्माण सोसायटियोंं के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के बाद सालों से प्लॉट के लिए परेशान हो रहे हितग्राहियों को मुख्यमंत्री कमलनाथ आवंटन पत्र देंगे. समन्वय भवन में 25 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ करीब 500 हितग्राहियों को प्लॉट के आवंटन पत्र देंगे, हालांकि सहकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री के हाथों 1000 आवंटन पत्र जारी कराने का लक्ष्य रखा था, लेकिन 33 हाउसिंग सोसायटियों का रिकॉर्ड ही विभाग को नहीं मिला है.
कुछ गृह निर्माण सोसायटियों का नहीं है रिकॉर्ड
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद गृह निर्माण सोसायटियों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के बाद अब तक 56 सोसायटियों की करीब 13 शिकायतें पहुंच चुकी हैं, लेकिन हैरत की बात ये है कि इनमें से 33 गृह निर्माण सोसायटियों का तो सहकारिता के पास रिकॉर्ड नहीं है. अब विभाग ने इन सोसाइटी संचालकों को नोटिस जारी कर रिकॉर्ड उपलब्ध कराने के लिए कहा है. साथ ही तय समय सीमा में रिकॉर्ड उपलब्ध कराए जाने पर एकतरफा कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.
552 लोगों को यहां मिलेगा प्लॉट
शिकायतों के बाद सहकारिता विभाग ने करीब 592 लोगों को प्लॉट बांटने को लेकर तैयारी कर ली है. इसमें आदर्श हाउसिंग सोसायटी के 172, महाराजा अग्रसेन हाउसिंग सोसायटी के 150, हजरत निजामुद्दीन हाउसिंग सोसायटी के 92, अशोक गृह निर्माण सोसायटी के 40 प्लॉट शामिल हैं. सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह के मुताबिक सोसायटियों में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और सालों से प्लॉट की आस में घूम रहे लोगों को प्लॉट आवंटित कराए जाएंगे. प्लॉट का आवंटन 25 फरवरी को मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथों से कराया जाएगा.
गौरतलब है कि हाउसिंग सोसायटियों के खिलाफ चलाई जा रही रोहित गृह निर्माण सोसायटी, समन्वय गृह निर्माण सोसायटी सहित 11 पर FIR दर्ज की जा चुकी हैं.