भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते कई दिनों से चल रहा सियासी ड्रामा आखिरकार खत्म हुआ. कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे दे दिया है. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों की थुन पर थिरक रहे हैं. कमलनाथ के इस्तीफे के बाद अब बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी.
प्रदेश के सियासी हालातों के मद्देनजर बीजेपी मुख्यालय की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. कुछ देर में बीजेपी के सभी विधायक और नेता विधानसभा से सीधे बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे ओर पंडित दीनदयाल उपाध्याय, राजमाता और कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा.