भोपाल| प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. यही वजह है कि प्रदेश के कई खिलाड़ी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. हाल ही में खेल एवं युवा कल्याण विभाग में प्रशिक्षित कई खिलाड़ियों ने पदक हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया है, वहीं अब प्रदेश के युवा फुटबॉल में भी अपनी प्रतिभा के बल पर देश का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे.
मुख्यमंत्री कमलनाथ से इण्डोनेशिया में आयोजित एशियन अण्डर-18 बॉयज फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही टीम ने मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की. इस मौके पर कमलनाथ ने टीम के सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन की अपेक्षा की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी तरह के स्पोर्ट्स में प्रदेश के कई खिलाड़ियों ने विदेशों में पदक हासिल किए हैं. प्रदेश सरकार अपने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए तत्परता के साथ उनके साथ खड़ी है. इस मौके पर जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा उपस्थित थे.
इण्डोनेशिया में 15 से 25 नवम्बर को हो रही एशियन अण्डर-18 बॉयज फुटबॉल प्रतियोगिता में पूरे देश के 20 युवा खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसमें शासकीय महाराणा प्रताप हायर सेकेण्डरी स्कूल, भोपाल के छात्र विकास पाण्डे और सीहोर के सुयश कनोजिया शामिल किए गए हैं. इस टीम का 21 दिन का प्रशिक्षण शिविर सीहोर में सम्पन्न हुआ है.