भोपाल। मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के द्वारा इंडस्ट्रियल राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन दिल्ली में किया जा रहा है. इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने टेक्सटाइल और फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र के बारे में बातचीत की.
सीएम कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश इंडस्ट्री सपोर्टिव स्टेट है, यहां इंडस्ट्री का बहुत स्कोप है. भारत का विकास जीडीपी से नहीं, बल्कि होने वाली आर्थिक गतिविधियों से मापना होगा और हमें आर्थिक गतिविधि बढ़ाने पर गंभीर विचार करना होगा.
मध्य प्रदेश में इंडस्ट्री के लिए किसी भी अन्य राज्य की तुलना में बहुत अधिक अवसर हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सारी जमीन है जो इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के लिए जरुरी है. वहीं टेक्सटाइल और फूड प्रोसेसिंग का 60 प्रतिशत बाजार मध्य प्रदेश के आसपास ही है. तार्किक रूप से टेक्सटाइल और फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र को बढ़ावा देने एमपी से बेहतर कोई राज्य नहीं है. बता दें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश इंवेस्टर समिट 2019 में घोषणा की थी कि टेक्सटाइल और फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र के बारे में चर्चा 14 फरवरी को दिल्ली में होगी.