भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वित्त विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्हें खर्चे कम करने और आय के साधनों को खोजने पर जोर देने के निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा की गैरजरूरी खर्चे करने के स्थान पर आय बढ़ाने के नए-नए तरीके खोजे जाएं. इसके लिए सभी विभागों को निर्देश जारी करने को भी कहा गया है. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने विभागवार आय और खर्चों की जानकारी भी ली.
बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों ने प्रस्तावित बजट की रूपरेखा प्रस्तुत की, साथ ही इसके अंतर्गत बजट पर विभागों की ऐसी योजनाएं जो प्रसांगिक नहीं है उन्हें बंद करने का मसौदा भी रखा गया. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा की समान उद्देश्यों को लेकर चल रही योजनाओं को मर्ज किया जाए जिससे बजट में भी कमी आएगी साथ ही एक ही अलग-अलग योजनाओं का लाभ लिए जाने के मामलों खत्म होंगे.
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में विजन टू डिलीवरी रोड मैप 2020-25 की झलक दिखाई देनी चाहिए. ताकि इस रोड मैप के जरिए अगले 5 सालों के लिए तय किए गए लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके, जिसपर बैठक के दौरान वित्त विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल करीब डेढ़ सौ योजनाओं को मर्ज किया जा चुका है.