भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रही सियासी हलचल के बीच जहां मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को यादव समाज के कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की राजनीति को लेकर बड़ा संदेश दिया था. वहीं आज उन्होंने मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन की अग्निपथ कविता को ट्विटर पर शेयर करके बड़ा संदेश दिया है, हालांकि उनके इस ट्वीट को मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि इसका सियासी मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए.
कांग्रेस का कहना है कि यह कविता स्वतंत्रता आंदोलन के समय में लिखी गई थी और आज भी प्रासंगिक है. बहरहाल मुख्यमंत्री कमलनाथ इस पूरे सियासी ड्रामे के बीच ज्यादा बयानबाजी नहीं कर रहे हैं. लेकिन इसी तरह के संदेशों के माध्यम से अपनी बात कह रहे हैं.
-
तू न थकेगा कभी,
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
तू न रुकेगा कभी,
तू न मुड़ेगा कभी,
कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।
2/3
">तू न थकेगा कभी,
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 7, 2020
तू न रुकेगा कभी,
तू न मुड़ेगा कभी,
कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।
2/3तू न थकेगा कभी,
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 7, 2020
तू न रुकेगा कभी,
तू न मुड़ेगा कभी,
कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।
2/3
-
यह महान दृश्य है,
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
चल रहा मनुष्य है,
अश्रु श्वेत रक्त से,
लथपथ लथपथ लथपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।
~ हरिवंश राय बच्चन
3/3
">यह महान दृश्य है,
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 7, 2020
चल रहा मनुष्य है,
अश्रु श्वेत रक्त से,
लथपथ लथपथ लथपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।
~ हरिवंश राय बच्चन
3/3यह महान दृश्य है,
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 7, 2020
चल रहा मनुष्य है,
अश्रु श्वेत रक्त से,
लथपथ लथपथ लथपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।
~ हरिवंश राय बच्चन
3/3
इस मामले में कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि हरिवंश राय बच्चन की प्रसिद्ध कविता 'अग्निपथ' ने स्वतंत्रता आंदोलन में विदेशी ताकतों को खदेड़ने के लिए उपयोग की गई थी. जो हर युग में प्रासंगिक है. आज के युग में भी प्रासंगिक है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से लिखा है. हालांकि इसका कोई राजनीतिक संदेश नहीं है, इसमें जो बातें कही गई हैं. वह आज भी प्रासंगिक हैं. इसको राजनीति से जोड़ना कतई उचित नहीं होगा.