ETV Bharat / state

मुरैना जहरीली शराब कांड: शिवराज ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश - सीएम शिवराज

मुरैना में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई. मामले में सीएम शिवराज ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Shivraj
शिवराज
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 4:32 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 7:08 PM IST

भोपाल। मुरैना में जहरीली पीने से हुई 12 मौतों के मामले में मुख्यमंत्री ने कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. वहीं सीएम ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया दुख

सीएम ने कहा है कि मामले में लापरवाही पाए जाने पर मुरैना के जिला आबकारी अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. सीएम शिवराज ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं. कमिश्नर ग्वालियर चंबल ने जांच दल बनाया है, जिसने जांच शुरू कर दी है. जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना में पहली नजर में सुपरविजन में लापरवाही पाए जाने पर जिला आबकारी अधिकारी मुरैना को तत्काली प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

सीएम ने दिए निर्देश

क्या है मामला ?

मुरैना जिले के 2 गांव में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. इसमें 7 लोग मुरैना जिले के मानपुर थाना के पृथ्वी गांव के और तीन लोग सुमावली थाना क्षेत्र के पावली गांव के बताए जा रहे हैं. कुछ लोगों की हालत गंभीर भी बताई जा रही है,जिन्हें मुरैना जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है.

गृह मंत्री का बयान

वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना को पीड़ादायक बताते हुए कहा है कि संबंधित थानेदार को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और यहां से भी एक जांच दल रवाना किया जा रहा है. कोई भी दोषी होगा, कितना भी बड़ा होगा, किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा.

माफियाओं के हौसले बुलंद सारी कार्रवाई दिखावटी

कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि जमीन में गाड़ दूंगा, टांग दूंगा, लटका दूंगा, सब दिखावटी और गुमराह करने वाली बातें हैं. भाजपा सरकार में माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, सारी कार्रवाई दिखावटी है. बड़े माफिया विधि निर्भीक होकर अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं. जिन माफियाओं को हमने नेस्तनाबूद किया था आज वह भाजपा सरकार आते ही फिर मैदान में हैं.

पढ़ें:मुरैना जहरीली शराब मौत मामला: यह घटना मध्यप्रदेश के दामन पर काला दाग - कांग्रेस

पिछले पांच महीनों में हुईं इतनी मौतें

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में पिछले पांच महीनों में 31 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है. मौत की ये घटनाएं उज्जैन, खरगोन, बड़वानी और अब मुरैना से सामने आई हैं.

खरगोन में 2 लोगों की गई थी जान

हाल ही में 9 जनवरी को खरगोन में भी जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 15 लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी.

बड़वानी में भी हुई थी मौत

6 सितंबर 2020 को बड़वानी के निवाली थाना अंतर्गत जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हुई थी. जानकारी के मुताबिक सेंधवा के दिवानिया गांव में जहरीली शराब पीने से जहां 2 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 6 लोगों की तबियत बिगड़ गई थी.

भोपाल। मुरैना में जहरीली पीने से हुई 12 मौतों के मामले में मुख्यमंत्री ने कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. वहीं सीएम ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया दुख

सीएम ने कहा है कि मामले में लापरवाही पाए जाने पर मुरैना के जिला आबकारी अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. सीएम शिवराज ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं. कमिश्नर ग्वालियर चंबल ने जांच दल बनाया है, जिसने जांच शुरू कर दी है. जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना में पहली नजर में सुपरविजन में लापरवाही पाए जाने पर जिला आबकारी अधिकारी मुरैना को तत्काली प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

सीएम ने दिए निर्देश

क्या है मामला ?

मुरैना जिले के 2 गांव में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. इसमें 7 लोग मुरैना जिले के मानपुर थाना के पृथ्वी गांव के और तीन लोग सुमावली थाना क्षेत्र के पावली गांव के बताए जा रहे हैं. कुछ लोगों की हालत गंभीर भी बताई जा रही है,जिन्हें मुरैना जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है.

गृह मंत्री का बयान

वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना को पीड़ादायक बताते हुए कहा है कि संबंधित थानेदार को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और यहां से भी एक जांच दल रवाना किया जा रहा है. कोई भी दोषी होगा, कितना भी बड़ा होगा, किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा.

माफियाओं के हौसले बुलंद सारी कार्रवाई दिखावटी

कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि जमीन में गाड़ दूंगा, टांग दूंगा, लटका दूंगा, सब दिखावटी और गुमराह करने वाली बातें हैं. भाजपा सरकार में माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, सारी कार्रवाई दिखावटी है. बड़े माफिया विधि निर्भीक होकर अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं. जिन माफियाओं को हमने नेस्तनाबूद किया था आज वह भाजपा सरकार आते ही फिर मैदान में हैं.

पढ़ें:मुरैना जहरीली शराब मौत मामला: यह घटना मध्यप्रदेश के दामन पर काला दाग - कांग्रेस

पिछले पांच महीनों में हुईं इतनी मौतें

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में पिछले पांच महीनों में 31 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है. मौत की ये घटनाएं उज्जैन, खरगोन, बड़वानी और अब मुरैना से सामने आई हैं.

खरगोन में 2 लोगों की गई थी जान

हाल ही में 9 जनवरी को खरगोन में भी जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 15 लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी.

बड़वानी में भी हुई थी मौत

6 सितंबर 2020 को बड़वानी के निवाली थाना अंतर्गत जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हुई थी. जानकारी के मुताबिक सेंधवा के दिवानिया गांव में जहरीली शराब पीने से जहां 2 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 6 लोगों की तबियत बिगड़ गई थी.

Last Updated : Jan 12, 2021, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.