भोपाल। प्रदेश में भारी बारिश के चलते जलभराव और बाढ़ का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देवास जिले के नेमावर, हरदा, होशंगाबाद, सीहोर, रायसेन और विदिशा जिले के बाढ़ और अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का हेलीकॉप्टर से निरीक्षण करने निकले हैं.
पिछले 2 दिनों से प्रदेश भर में हो रही लगातार बारिश से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो चुकी है. इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास पर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी और आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद खुद हवाई सर्वेक्षण करने निकले हैं.
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देवास जिले के नेमावर, हरदा, होशंगाबाद, सीहोर, रायसेन और विदिशा जिले के बाढ़ और अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. आपको बता दें सरकार की पहल पर वायु सेना के 5 हेलीकॉप्टर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं.
शनिवार को भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण पर निकले थे, लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें बीच इस रास्ते से लौटना पड़ा था. आज मौसम ठीक होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं.