ETV Bharat / state

घटिया चावल बांटे जाने का मामला, सीएम ने EOW को दिए जांच के आदेश - शिवराज सिंह ने EOW को दिए जांच के निर्देश

उपचुनाव के ठीक पहले घटिया चावल बांटे जाने के मामले में सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लेते हुए मामले की जांच EOW से करवाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि, जल्द ही फिर धान की खरीदी होनी है. इस तरह की घटनाएं फिर से ना हों, इसलिए ऐसे मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

SHIVRAJ
शिवराज सिंह
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 4:52 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव के ठीक पहले घटिया चावल बांटे जाने के मामले में सूबे के मुखिया शिवराज सिंह ने बड़ा फैसला लेते हुए EOW को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान इसके निर्देश दिए हैं. सीएम ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि, इस तरह की व्यवस्था बनाएं, की भविष्य में ऐसी घटना दोहराई न जा सके.

सीएम शिवराज का बड़ा फैसला

दरअसल घटिया चावल वितरण के मामले में आर्थिक गड़बड़ी भी सामने आई है. बताया जाता है कि, इस पूरे मामले में अफसर और धान मिलर्स की सांठगांठ से घटिया चावल उचित मूल्य की दुकानों तक पहुंचाया जा रहा था. इसके लिए केंद्र सरकार के एक नियम की आड़ ली जा रही थी, वहीं पूरे मामले की जांच का जिम्मा जिस अधिकारी को दिया गया, उसको लेकर भी सवाल खड़े होने के बाद मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच ईओडब्ल्यू को सौंप दी है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा है कि, जो भी गड़बड़ी हुई हैं, वो पूरी तरह से उजागर होनी चाहिए. इसके साथ ही इस तरह की गड़बड़ियों पर सख्ती से रोक लगनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि, जल्द ही फिर धान की खरीदी होनी है. इस तरह की घटनाएं फिर से ना हों, इसलिए ऐसे मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव के ठीक पहले घटिया चावल बांटे जाने के मामले में सूबे के मुखिया शिवराज सिंह ने बड़ा फैसला लेते हुए EOW को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान इसके निर्देश दिए हैं. सीएम ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि, इस तरह की व्यवस्था बनाएं, की भविष्य में ऐसी घटना दोहराई न जा सके.

सीएम शिवराज का बड़ा फैसला

दरअसल घटिया चावल वितरण के मामले में आर्थिक गड़बड़ी भी सामने आई है. बताया जाता है कि, इस पूरे मामले में अफसर और धान मिलर्स की सांठगांठ से घटिया चावल उचित मूल्य की दुकानों तक पहुंचाया जा रहा था. इसके लिए केंद्र सरकार के एक नियम की आड़ ली जा रही थी, वहीं पूरे मामले की जांच का जिम्मा जिस अधिकारी को दिया गया, उसको लेकर भी सवाल खड़े होने के बाद मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच ईओडब्ल्यू को सौंप दी है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा है कि, जो भी गड़बड़ी हुई हैं, वो पूरी तरह से उजागर होनी चाहिए. इसके साथ ही इस तरह की गड़बड़ियों पर सख्ती से रोक लगनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि, जल्द ही फिर धान की खरीदी होनी है. इस तरह की घटनाएं फिर से ना हों, इसलिए ऐसे मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.