ETV Bharat / state

स्थिति सामान्य होने के बाद प्रदेश के कर्मचारियों की होगी वेतन वृद्धि- सीएम शिवराज - CM appealed to government officials

कोरोना संक्रमित सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वेतन वृद्धि को लेकर चिंतित नहीं होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने के बाद ही सभी शासकीय कर्मचारी और अधिकारियों को इसका लाभ मिलेगा.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 10:23 PM IST

भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनका इलाज निजी अस्पताल में जारी है. हालांकि इस दौरान उन्होंने समस्त शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों से वार्षिक वेतन वृद्धि को लेकर चिंतित नहीं होने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी और कर्मचारी को निर्धारित समय से ही वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाएगा, लेकिन कोरोना वायरस संकट के चलते इसका लाभ स्थितियां सामान्य होने के बाद ही मिल सकेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय मध्य प्रदेश कोरोना संक्रमण के चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है. सरकार ने कोविड-19 से बचाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक ओर राज्य के बजट का बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य कोविड कार्यों पर खर्च हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर आर्थिक गतिविधियों में कमी की वजह से राज्य की आय में कमी आई है.

उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारी और कर्मचारी शासन व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है, जिन्होंने कठिन समय में सरकार का हमेशा साथ दिया है. सीएम ने यह भी कहा कि सरकार भी अपने कर्मचारियों का वाजिब हक और हित सुनिश्चित करने के लिए ना कभी पीछे हटी है और ना कभी पीछे हटेगी.

भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनका इलाज निजी अस्पताल में जारी है. हालांकि इस दौरान उन्होंने समस्त शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों से वार्षिक वेतन वृद्धि को लेकर चिंतित नहीं होने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी और कर्मचारी को निर्धारित समय से ही वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाएगा, लेकिन कोरोना वायरस संकट के चलते इसका लाभ स्थितियां सामान्य होने के बाद ही मिल सकेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय मध्य प्रदेश कोरोना संक्रमण के चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है. सरकार ने कोविड-19 से बचाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक ओर राज्य के बजट का बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य कोविड कार्यों पर खर्च हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर आर्थिक गतिविधियों में कमी की वजह से राज्य की आय में कमी आई है.

उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारी और कर्मचारी शासन व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है, जिन्होंने कठिन समय में सरकार का हमेशा साथ दिया है. सीएम ने यह भी कहा कि सरकार भी अपने कर्मचारियों का वाजिब हक और हित सुनिश्चित करने के लिए ना कभी पीछे हटी है और ना कभी पीछे हटेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.