भोपाल। सांसद साध्वी प्रज्ञा के साफ-सफाई पर दिए गए बयान पर अखिल भारतीय मजदूर सफाई कांग्रेस ने अपना विरोध जताया. विरोध प्रदर्शन करते हुए सफाई कर्मचारियों ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने पूरे देश के सफाई कर्मचारियों का अपमान किया है. इसे नहीं सहा जाएगा. अगर वो इस तरह के बयान देती रहेंगी तो आने वाले नगर निगम चुनाव में उनको मुह तोड़ जवाब देंगे.
मजदूर सफाई कांग्रेस के जिला शहर अध्यक्ष आकाश खरे का कहना है कि साध्वी प्रज्ञा का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह पूरे देश के सफाई कर्मचारियों का अपमान है. सफाई कर्मचारी इस अपमान को नहीं सहेंगे. सांसद प्रज्ञा ठाकुर पहले भी अपने बयान से शहीद हेमंत करकरे का अपमान कर चुकी हैं. हमारा वाल्मीकि समाज अपना अपमान नहीं सहेगा. जिस तरीके का उनका बयान है वह बेहद शर्मनाक है.
बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि 'हम नाली साफ करवाने के लिए सांसद नहीं बने हैं और हम आपका शौचालय साफ करने के लिए बिल्कुल नहीं बनाए गए हैं. हम जिस काम के लिए बनाए गए हैं, वो काम हम ईमानदारी से कर रहे हैं'.